Cricket
T20 World Cup: Abdul Razzaq के बिगड़े बोल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले कहा- पाकिस्तान का मुकाबला नहीं कर सकेगा भारत

T20 World Cup: Abdul Razzaq के बिगड़े बोल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले कहा- पाकिस्तान का मुकाबला नहीं कर सकेगा भारत

T20 World Cup: Abdul Razzaq ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले उगला जहर- Abdul Razzaq on India, India vs Pakistan, Ind vs Pak, Indian Cricket Team
T20 World Cup 2021- Abdul Razzaq on India: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक अपने विस्फोटक बयानों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार भारत पर निशाना साधते हुए बचकाना बयान दे बैठे। उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला नहीं कर सकती। रज्जाक ने कहा कि भारतीय […]

T20 World Cup 2021- Abdul Razzaq on India: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक अपने विस्फोटक बयानों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार भारत पर निशाना साधते हुए बचकाना बयान दे बैठे। उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला नहीं कर सकती। रज्जाक ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंध नहीं होने का कारण यह है कि वे जानते हैं कि उनकी (भारत) टीम औसत है।

भारत के पास पाकिस्तान जैसी प्रतिभा नहीं- रज्जाक

T20 World Cup 2021- Abdul Razzaq on India: पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज से बात करते हुए रज्जाक ने कहा, “क्या भारत के पास पाकिस्तान जैसे तेज गेंदबाज या ऑलराउंडर हैं या आपको लगता है कि ऐसा नहीं है?” रज्जाक ने कहा कि पाकिस्तान के पास जिस तरह की प्रतिभा है, वह अद्वितीय है। यह भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं है। पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने 1996 में डेब्यू किया था। उन्होंने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

रज्जाक बोले- भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होना अच्छी बात नहीं

India vs Pakistan- Ind vs Pak: अब्दुल रज्जाक ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत पाकिस्तान के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है। पाकिस्तान के पास जिस तरह की प्रतिभा है वह पूरी तरह से अलग है और मुझे नहीं लगता कि यह क्रिकेट के लिए अच्छी बात है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हो रहे हैं। खिलाड़ियों को दबाव झेलने के लिए यह एक बेहतरीन मौका हुआ करता था। वह अब नहीं है। मुझे लगता है कि अगर यह जारी रहता तो लोगों को पता चल जाता कि पाकिस्तान में जिस तरह की प्रतिभा है, भारत में नहीं है।”

ये भी पढ़ें- ICC T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के एड स्लॉट खरीदने के लिए कंपनियों के बीच मची होड़, टूटे कई रिकॉर्ड

भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कही बड़ी बात

India vs Pakistan- Ind vs Pak: रज्जाक का यह बयान भारत और पाकिस्तान के सिर्फ मौजूदा क्रिकेटरों तक सीमित नहीं है। उनका मानना है कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट ने भारत की तुलना में बेहतरीन खिलाड़ी पैदा किए हैं। उन्होंने दोनों देशों के लिए खेलने वाले कुछ महानतम खिलाड़ियों के बारे में चर्चा की और कहा कि यही सब कारण है कि भारत पाकिस्तान का सामना नहीं करना चाहता है।

T20 World Cup 2021, Abdul Razzaq, Abdul Razzaq comment on India, India vs Pakistan, Ind vs Pak, Indian Cricket Team, Pakistan Cricket Team

कपिल देव से की इमरान खान की तुलना

T20 World Cup 2021- Abdul Razzaq on India: रज्जाक ने आगे कहा, “भारत की टीम भी अच्छी थी। मैं इसके अलावा कुछ नहीं कह रहा। उनके पास भी अच्छे खिलाड़ी थे। जब आप इसे बड़े स्तर पर देखते हैं तो हमारे पास इमरान खान थे और भारत के पास कपिल देव। लेकिन इमरान काफी बेहतर थे। हमारे टीम में वसीम अकरम थे, लेकिन भारत के पास ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं था।”

Also Read: ICC T20 World Cup: Crazy advertising rates for India – Pakistan match, Star Sports selling inventory for record 25-30 Lakh

T20 World Cup 2021- Abdul Razzaq on India: रज्जाक यही नहीं रुके। उन्होंने इसके आगे भी खिलाड़ियों के नाम लिए। उन्होंने कहा, “हमारे पास जावेद मियांदाद थे। उनके पास सुनील गावस्कर थे। इन दोनों खिलाड़ियों में कोई तुलना नहीं हो सकती। हमारे पास इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ, यूनिस खान और शाहिद अफरीदी थे। भारत के पास राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग थे। ओवरऑल बात करें तो आप देखेंगे कि भारत की तुलना में पाकिस्तान ने अच्छे खिलाड़ी तैयार किए है। शायद यही कारण है कि भारत हमारे खिलाफ नहीं खेलता है।

Editors pick