Cricket
वेस्ट इंडीज खिलाड़ी Marlon Samuels पर लगे ICC Anti-Corruption Code नियमों के उल्लंघन के आरोप, जानिए पूरा मामला

वेस्ट इंडीज खिलाड़ी Marlon Samuels पर लगे ICC Anti-Corruption Code नियमों के उल्लंघन के आरोप, जानिए पूरा मामला

विंडीज को T20 World Cup जिताने वाले Marlon Samuels पर लगे ICC Anti-Corruption के आरोप, जानिए पूरा मामला
वेस्ट इंडीज खिलाड़ी Marlon Samuels पर लगे ICC Anti-Corruption Code नियमों के उल्लंघन के आरोप, जानिए पूरा मामला- वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स (Marlon Samuels) पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड की ओर से आईसीसी ने एंटी करप्शन कोड के चार नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। T20 League के दौरान खेलते […]

वेस्ट इंडीज खिलाड़ी Marlon Samuels पर लगे ICC Anti-Corruption Code नियमों के उल्लंघन के आरोप, जानिए पूरा मामला- वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स (Marlon Samuels) पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड की ओर से आईसीसी ने एंटी करप्शन कोड के चार नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। T20 League के दौरान खेलते हुए सैमुएल्स पर ये आरोप लगे हैं।

Marlon Samuels पर लगे ये आरोप

Article 2.4.2 का उल्लंघन – “किसी ऐसी परिस्थिति में मिले उपहार, भुगतान या अन्य किसी प्रकार के लाभ, जो खिलाड़ी को बदनाम कर सकता थे” के बारे में सैमुएल्स ने एंटी करप्शन अधिकारी को सूचना नहीं दी। सैमुएल्स पर ये आरोप लगा है। इसके अंतर्गत उन पर आर्टिकल 2.4.2 के नियम के उल्लंघन का आरोप लगा है।

उन पर आर्टिकल 2.4.3 के नियम के उल्लंघन का भी आरोप लगा है- उन्होंने अमेरिकी डॉलर 750 से अधिक की किसी हॉस्पिटैलिटी के बारे में एंटी करप्शन अधिकारी को सूचित नहीं किया।

2.4.6 के नियमों के उल्लंघन के आरोप भी उन पर लगे हैं, इसके अंतर्गत उन्होंने एंटी करप्शन अधिकारी की जांच में सहयोग नहीं दिया।

यह भी पढ़ें – Virat Kohli को यूएई में छोड़कर मुंबई लौट आई Anushka Sharma? देखिए लेटेस्ट Pic 

चौथा और अंतिम आरोप उन पर आर्टिकल 2.4.7 के उल्लंघन का लगा है- जांच में उन्होंने जरुरी जानकारी को अधिकारी से छुपाकर उन्होंने जांच में देरी की या बाधा पहुंचाई।

जवाब के लिए Marlon Samuels के पास 14 दिन का समय

आईसीसी ने वेस्ट इंडीज प्लेयर Marlon Samuels को इन आरोपों के लिए जवाब देने का समय दिया है। सैमुएल्स के पास 14 दिन (21 सितंबर से) का समय है. साथ ही आईसीसी ने अपने बयान में कहा – वह इस स्तर पर इन आरोपों के संबंध में कोई और टिप्पणी नहीं करेगा।

T20 World Cup: Marlon Samuels ने फाइनल में खेली थी यादगार पारी

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। टीम ने 2016 में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी। ये मैच टीम ने अंतिम ओवरों में इंग्लैंड के हाथों से छीना था। खैर, इस फाइनल में मैन ऑफ द मैच थे सैमुएल्स। सैमुएल्स ने नॉट आउट 85 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

Editors pick