Cricket
T20 WC UAE vs NED Dream11 Prediction: यूएई और नीदरलैंड की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी ड्रीम11, देखें पिच रिपार्ट- Follow Live Updates

T20 WC UAE vs NED Dream11 Prediction: यूएई और नीदरलैंड की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी ड्रीम11, देखें पिच रिपार्ट- Follow Live Updates

T20 WC UAE vs NED Dream11 Prediction: कल होंगी यूएई और नीदरलैंड की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी ड्रीम11, देखें पिच रिपार्ट- Follow Live Updates
T20 WC UAE vs NED Dream11 Prediction: टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के पहले राउंड की शुरूआत कल यानी 16 अक्टूबर से हो रही है। टी20 वर्ल्डकप (World Cup) में 8 टीमों ने सीधा क्वालिफायर कर लिया है। इसके अलावा 8 टीमें एक दूसरे से लड़कर सुपर 12 में अपनी जगह बनाएंगी। इसी बीच वर्ल्डकप […]

T20 WC UAE vs NED Dream11 Prediction: टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के पहले राउंड की शुरूआत कल यानी 16 अक्टूबर से हो रही है। टी20 वर्ल्डकप (World Cup) में 8 टीमों ने सीधा क्वालिफायर कर लिया है। इसके अलावा 8 टीमें एक दूसरे से लड़कर सुपर 12 में अपनी जगह बनाएंगी। इसी बीच वर्ल्डकप की शुरूआत यूएई और नीदरलैंड (UAE vs NED) के बीच होने जा रही है। जहां एक तरह यूएई (United Arab Emirates) की कमान सीपी रिजवान (CP Rizwan) को हाथों में होगी। तो दूसरी तरफ नीदरलैंड (Netherland) की कमान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) के हाथों में होगी। आइए आपको बताते है कि इस मैच में आप किस तरह अपनी मजबूत ड्रीम11 (T20 WC UAE vs NED Dream11 Prediction) बना सकते है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दें कि यूएई और नीदरलैंड के बीच ये मुकाबला 1­:30 बजे से शुरू होना है। इस मैच में सबकी नज़रे नीदरलैंड के टॉम कूपर पर रहने वाली है। उनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव ज्यादा है। इसके साथ ही यूएई के कप्तान सीपी रिजवान के पास भी कई बेहतरीन खिलाड़ी है। दोनों टीमों के बीच काफी टक्कर देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही यूएई के पास मोहम्मद वसीम जैसा एक दिग्गज खिलाड़ी है उसके साथ ही टीम के पास जुनैद सिद्दीकी जैसा गेंदबाज भी है। जो नई गेंद से टीम को विकेट दिलाने में काम कर सकते है।

मैच डिटेल्स

यूएई और नीदरलैंड टी20 वर्ल्डकप 2022

तारीख और समय- 16 अक्टूबर, 1:30 बजे

वन्यू- सिमोंड स्टेडियम, जिलॉन्ग

पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के सिमोंड स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल को हो सकता है। क्योंकि इसी मैदान पर बिग बैश लीग के मुकाबले भी हुए थे। और कोई भी टीम इस मैदान पर बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई थी। ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों में से इस मैदान पर सबसे कम रन रेट 7.89 से रन बनते है।

यूएई और नीदरलैंड टी20 ड्रीम11

टॉम कूपर (कप्तान), मोहम्मद वसीम (उपकप्तान), स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), बेस डी लीडे, रूफ वैन डेर मेरवे, मैक्स ओ’दाऊद, वृतिया अराविंद, लोगान वैन बीक, जुनैद सिद्दीकी, फ्रेड क्लासेन और कार्तिक मयप्पन।

यूएई और नीदरलैंड फुल सक्वाड प्लेइंग इलेवन

यूएई- मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, वृत्य अरविंद (विकेट कीपर), सीपी रिजवान (कप्तान), बेसिल हमीद, ज़ेवर फरीद, आयन अफजल, काशिफ दाऊद, कार्तिक मेईयप्पन, जुनैद सिद्दीकी और ज़हूर खान।

नीदरलैंड- मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह,बास डी लीड,टॉम कूपर,कॉलिन एकरमैन,स्कॉट एडवर्ड्स (डब्ल्यू/सी), 
रूलोफ वैन डेर मेर्वे,टिम प्रिंगल,लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन।

यूएई और नीदरलैंड फुल सक्वाड

यूएई- सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू। स्टैंडबाय खिलाड़ी: सुल्तान अहमद, फहद नवाज, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा, विशु सुकुमारन और अयान खान।

नीदरलैंड- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, स्टीफ़न मायबर्ग, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरु और मैक्स ओ’डोव्ड।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick