Cricket
T20 WC Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली चैंपियन टीम को आईपीएल विजेता टीम से मिलेगी आधी रकम, जानें कितनी मिलेगी राशि-Check Out

T20 WC Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली चैंपियन टीम को आईपीएल विजेता टीम से मिलेगी आधी रकम, जानें कितनी मिलेगी राशि-Check Out

T20 WC Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली चैंपियन टीम को आईपीएल विजेता टीम से मिलेगी आधी रकम, जानें कितनी मिलेगी राशि-Check Out
T20 WC Prize Money: आइसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) इस बार 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जाएगा। क्रिकेट के फैंस का इंताज़ार जल्द ही खत्म हो जाएगा। इसी बीच आईसीसी ने विजेता (WC Winner) और उपविजेता (WC Runnerup) बनने वाली टीम को मिलने वाली इनामी राशि (T20 WC Prize Money) […]

T20 WC Prize Money: आइसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) इस बार 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जाएगा। क्रिकेट के फैंस का इंताज़ार जल्द ही खत्म हो जाएगा। इसी बीच आईसीसी ने विजेता (WC Winner) और उपविजेता (WC Runnerup) बनने वाली टीम को मिलने वाली इनामी राशि (T20 WC Prize Money) की घोषणा कर दी है। दरअसल आईसीसी ने आज यानी 30 सिंतबर राशि ऐलान कर दिया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के इस बार वर्ल्ड कप जितने वाली टीम को आईपीएल (IPL) जीतने वाली टीम से करीब 7 करोड़ रूपए कम देंगी। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

T20 WC Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली चैंपियन टीम को आईपीएल विजेता टीम से मिलेगी आधी रकम, जानें कितनी मिलेगी राशि-Check Out

वहीं इस बार टी20 वर्ल्ड कप उपविजेता टीम को 8 लाख अमेरिकी डॉलर (6.5 करोड़ रूपए) मिलेगा। जो आईपीएल कि तुलना मे काफी कम हैं। इस सीज़न आईपीएल मे रनरअप टीम को 13 करोड़ रूपए मिले थे। अगर आईपीएल की तुलना की जाए तो आईसीसी विजेता और उपविजेता दोनों को ही आधा पैसा दे रही है। इस सीज़न आईपीएल 2022 में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ मिले थे जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रूपए मिले थे.

वहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मे सेमीफाईनल मे हारने वाली टीम को करीब चार लाख अमेरिकी डॉलर (3.25 करोड़ रूपए) मिलने जा रहा है। साल 2021 के तरह ही जो टीम सुपर 12 से बाहर होगीं उन्हे करीब 70 हज़ार अमेरिकी डॉलर यानी (56 लाख रूपए) मिलेंगे। जानकारी के लिए बतां दे कि इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया मे आयोजित होने जा रहा है और भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को होना है। टीम इंडिया एस वर्ल्ड कप में एशिया कप का भी बदला चुकाने उतरेगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick