Cricket
T20 : 21 साल की गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चौथे ही ओवर में की जीत हासिल

T20 : 21 साल की गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चौथे ही ओवर में की जीत हासिल

Netherlands’ pacer, Frederique Overdijk, T20I LIVE SCORE, women’s T20 World Cup Europe qualifiers
T20 : 21 साल की गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चौथे ही ओवर में की जीत हासिल। आईसीसी के यूरोपीय टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में नीदरलैंड्स की 21 साल की तेज गेंदबाज फ्रेडरिक ओवरडिक ने 7 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले टी20 में 6 विकेट […]

T20 : 21 साल की गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चौथे ही ओवर में की जीत हासिल। आईसीसी के यूरोपीय टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में नीदरलैंड्स की 21 साल की तेज गेंदबाज फ्रेडरिक ओवरडिक ने 7 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले टी20 में 6 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड था। ओवरडिक ने 6 बल्लेबाजों को बोल्ड किया। यह उनका 8वां टी20 इंटरनेशनल था। इससे पहले वे 7 मैच में सिर्फ 4 विकेट ही ले सकी थीं। नीदरलैंड्स ने इस मैच में फ्रांस को 9 से हराया। Netherlands’ pacer, Frederique Overdijk, T20I LIVE SCORE, women’s T20 World Cup Europe qualifiers

किफायती गेंदबाजी का नमूना
फ्रांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूरी टीम 17.3 ओवर में 33 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की कोई भी खिलाड़ी डबल डिजिट में रन नहीं बना सकी। नीदरलैंड्स की ओर से फ्रेडरिक ओवरडिक ने 4 ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 3 रन दिए और 7 विकेट लिए। इनके अलावा मार्लोस ब्रातो ने 4 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि ईवा लिंच ने 3 ओवर 3 रन देकर 1 विकेट और सिल्वर सीजर्स ने 2.3 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट लिए। Netherlands’ pacer, Frederique Overdijk, T20I LIVE SCORE, women’s T20 World Cup Europe qualifiers

चौथे ही ओवर में हासिल किया लक्ष्य
34 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने 3.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। यानी, नीदरलैंड्स ने सिर्फ 21 गेंद पर ही मैच को 9 विकेट से जीत लिया। नीदरलैंड्स की ओर से रॉबिनी 21 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने 12 गेंद का सामना किया और 4 चौके लगाए।

इससे पहले जानिए किसका है क्या रिकॉर्ड
फ्रेडरिक ओवरडिक से पहले टी20 में नेपाल की अंजली चंद के नाम बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज था। अंजली चंद ने 2019 में मालदीव के खिलाफ 2.1 ओवर में बिना रन दिए 6 विकेट झटके थे। वहीं मलेशिया की मास एलिसा, नेपाल की नेरी थापा, केन्या की एस वीटोटो और न्यूजीलैंड की एमी सेदरवेट भी एक पारी में 6-6 विकेट चटका चुकी हैं। भारत की ओर से एक पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड झूलन गोस्वामी के नाम है। तेज गेंदबाज झूलन ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन देकर 5 विकेट लिए थे। Netherlands’ pacer, Frederique Overdijk, T20I LIVE SCORE, women’s T20 World Cup Europe qualifiers

Editors pick