Cricket
T10 League: Hazratullah Zazai की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर Bangla Tigers ने Deccan Gladiators को हराया, जजई अर्द्धशतक के साथ नाबाद रहे

T10 League: Hazratullah Zazai की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर Bangla Tigers ने Deccan Gladiators को हराया, जजई अर्द्धशतक के साथ नाबाद रहे

T10 League: Hazratullah Zazai की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर Bangla Tigers ने Deccan Gladiators को हराया, Will Jacks
T10 League – Bangla Tigers vs Deccan Gladiators: हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) ने सिर्फ 26 बॉल पर नाबाद 59 रन बनाए। उनक इस शानदार पारी की मदद से बांग्ला टाइगर्स ने अबुधाबी टी10 मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स को नौ विकेट से हरा दिया। जॉनसन चार्ल्स की शीर्ष क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद विल जैक्स […]

T10 League – Bangla Tigers vs Deccan Gladiators: हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) ने सिर्फ 26 बॉल पर नाबाद 59 रन बनाए। उनक इस शानदार पारी की मदद से बांग्ला टाइगर्स ने अबुधाबी टी10 मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स को नौ विकेट से हरा दिया। जॉनसन चार्ल्स की शीर्ष क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद विल जैक्स (Will Jacks) और जजई के शानदार प्रदर्शन से बांग्ला टाइगर्स ने 8.1 ओवर में 117 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

T10 League – Bangla Tigers vs Deccan Gladiators: इस तीसरी जीत से बांग्ला टाइगर्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है जिसमें वह डेक्कन ग्लैडिएटर्स और दिल्ली बुल्स के बीच मौजूद है। इन दोनों टीमों ने भी तीन जीत दर्ज की हैं। चार्ल्स ने , दो चौके, दो छक्के की मदद से 22 रन बनाए और जजई (Hazratullah Zazai) ने तीन चौके, पांच छक्के लगाकर ने पिछले मैच की तरह इस मैच में आक्रामक शुरूआत की। दूसरे ओवर में चार्ल्स ओडियन स्मिथ का शिकार बने, जब टीम का स्कोर 34 रन था।

ये भी पढ़ें- T10 League: नार्दर्न वारियर्स और चेन्नई ब्रेव्स के बीच मुकाबला, Moeen Ali और Keonar Lewis ने दिलायी नार्दर्न वारियर्स को पहली जीत

T10 League – Bangla Tigers vs Deccan Gladiators: जैक्स (Will Jacks) ने नाबाद 28 रन की आक्रामक पारी खेली। जजई और जैक्स ने 50 रन की भागीदारी निभायी। इसके बाद बायें हाथ के बल्लेबाज जजई ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और विजयी रन भी उन्हीं के बल्ले से निकला। उन्होंने टॉम बैंटन की फुल टॉस गेंद पर लांग आन पर चौका लगाकर जीत दिलायी।

Bangla Tigers vs Deccan Gladiators: इससे पहले ग्लैडिएटर्स के सलामी बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरूआत की। लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद आमिर ने टॉम कोहलर कैडमोर (11) को आउट कर रन गति पर लगाम लगायी। टीम के लिये सर्वाधिक रन टॉम बेंटन (30 रन) ने बनाये। उसके लिये अंत में डेविड विसे ने नाबाद 25 और ओडियन स्मिथ ने नाबाद 26 रन बनाये जिससे टीम पांच विकेट पर 116 रन बनाने में असफल रही।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

Editors pick