Cricket
Syed Mushtaq Ali Trophy:एक पारी में चार मेडन ओवर डालने वाले अक्षय कर्णवार का कमाल, दोनों हाथ से गेंदबाजी करते हुए वीडियो वायरल, Watch Video

Syed Mushtaq Ali Trophy:एक पारी में चार मेडन ओवर डालने वाले अक्षय कर्णवार का कमाल, दोनों हाथ से गेंदबाजी करते हुए वीडियो वायरल, Watch Video

Syed Mushtaq Ali Trophy:एक पारी में चार मेडन ओवर डालने वाले Akshay Karnawar का कमाल, दोनों हाथ से गेंदबाजी करते हुए वीडियो वायरल, Watch Video
Akshay Karnawar bowling-Akshay Karnawar bowling Video-four maiden overs:  भारत के घरेलू मौजूदा टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में कई खिलाड़ियों का टेलेंट सामने आ रहा है। विदर्भ के स्पिन गेंदबाज अक्षय कर्णवार (Akshay Karnawar) भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वह टी-20 के एक मैच में चार मेडन ओवर […]

Akshay Karnawar bowling-Akshay Karnawar bowling Video-four maiden overs:  भारत के घरेलू मौजूदा टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में कई खिलाड़ियों का टेलेंट सामने आ रहा है। विदर्भ के स्पिन गेंदबाज अक्षय कर्णवार (Akshay Karnawar) भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वह टी-20 के एक मैच में चार मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सोमवार को उन्होंने मणिपुर के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था। इसके साथ ही उन्होंने दो विकेट भी झटके। इसके अगले ही दिन उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 4 ओवर में 5 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और एक मेडन ओवर इस मैच में भी फेंका। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

दोनों हाथों से करते हैं गेंदबाजी
Akshay Karnawar bowling-Akshay Karnawar bowling Video-four maiden overs:  अक्षय की उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वह दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं। अक्षय के दोनों हाथों से गेंदबाजी का एक्शन भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसे जमकर पसंद भी किया जा रहा है। अक्षय ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके कोच बालू नवघरे ने उन्हें प्रशिक्षण के वक्त एक दाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर देखा। इसके बाद उन्होंने कर्णवार को बाएं हाथ की स्पिन को गंभीरता से लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

5 मेडन ओवर डाले
अक्षय कर्णवार ने पिछले 2 मुकाबलों में 8 ओवर फेंके जिसमें से 5 ओवर मेडन थे। उन्होंने इन दोनों मुकाबलों में मिलाकर महज 5 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में 10 विकेट उन्होंने दर्ज किए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 ओवर फेंके और मात्र 68 रन खर्च किए। अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और फ्रेंचाइजी टी-20 मिलाकर भी किसी गेंदबाज एक मैच में चार ओवर मेडन नहीं फेंके हैं।

टी20 क्रिकेट के सबसे किफायती स्पेल

  • अक्षय कर्णवार: 4-4-0-2 (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021)
  • मोहम्मद इरफान: 4-3-1-2 (कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018)
  • क्रिस मॉरिस: 4-3-2-2 (दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग 2014)
  • चनाका वेलेगेदेरा: 4-2-2-4 (श्रीलंका टी20 लीग 2015)
  • वेंकटेश अय्यर: 4-2-2-2 (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021)

विदर्भ ने 167 रनों से जीता मुकाबला
Akshay Karnawar bowling-Akshay Karnawar bowling Video-four maiden overs:  पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने निर्धारित 20 ओवर में 222 रन बनाए। जितेश शर्मा ने नाबाद 71 और अपूर्व वानखेड़े ने 49 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में मणिपुर की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 55 रन ही बना सकी। विदर्भ ने मुकाबले को 167 रन से जीत लिया।

ये भी पढ़ें:  Virat Kohli की बेटी को रेप की धमकी देने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार, Mumbai Police ने हैदराबाद से पकड़ा

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick