बिरयानी से भी ज्यादा किसे प्यार करते हैं सूर्यकुमार यादव? फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक पोस्ट

बिरयानी से भी ज्यादा किसे प्यार करते हैं सूर्यकुमार यादव? फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक पोस्ट : आईपीएल में मुंबई इंडियंस के…

बिरयानी से भी ज्यादा किसे प्यार करते हैं सूर्यकुमार यादव? फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक पोस्ट
बिरयानी से भी ज्यादा किसे प्यार करते हैं सूर्यकुमार यादव? फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक पोस्ट

बिरयानी से भी ज्यादा किसे प्यार करते हैं सूर्यकुमार यादव? फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक पोस्ट : आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले और भारतीय क्रिकेट टीम में इस साल डेब्यू कर चुके बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आज अपनी पत्नी देविशा शेट्टी यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस फोटो पर बहुत रोमांटिक कैप्शन लिखा है. उन्होंने बताया है कि वे बिरयानी से भी ज्यादा अपनी पत्नी से प्यार करते हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में एमएक्स टकाटक को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पसंदीदा डिश की बात की थी. उन्होंने सिर्फ बिरयानी का नाम लिया. वे बिरयानी खाना बेहद पसंद करते हैं लेकिन उससे भी ज्यादा वे अपनी पत्नी से प्यार करते हैं. आज इस खूबसूरत कपल की सगाई की पांचवीं सालगिराह है.

इस खास अवसर पर सूर्यकुमार यादव ने देविशा के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन लिखा, “I love her more than I love my biryani…. And always will! devisha shetty Happy 5th engagement anniversary.. Love you, forever!”

इतना ही नहीं उन्होंने पत्नी ने भी एक रील शेयर किया जिसमें उनकी सगाई की खूब सारी तस्वीरे थीं. उन्होंने कैप्शन लिखा, “All that you are is all that I ever need! 5 years to being engaged I feel like the luckiest girl. Time flies and I couldn’t have asked for a better life partner! Through ups and downs, thick and thin, always and forever. If I know what love is, it’s because of you! Love you now and forever.”

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2021 का हिस्सा थे. उन्होंने सात मैच खेले और 173 रन बनाए थे. इसमें उनका एक अर्धशतक भी शामिल था. उन्होंने इस सीजन कुल 22 चौके और 5 छक्के जड़े थे. वे 2012 से आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 108 मैच खेल लिए हैं जिसमें उन्होंने 2197 रन बनाए हैं. वे एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. उनके नाम 12 अर्धशतक हैं और उनका हाइएस्ट स्कोर 79 है.

Share This: