Cricket
Suryakumar Yadav ने ग्राउंड स्टाफ को गिफ्ट की मैन ऑफ द मैच की प्राइज मनी, पुलिस शील्‍ड फाइनल में खेली थी शानदार पारी

Suryakumar Yadav ने ग्राउंड स्टाफ को गिफ्ट की मैन ऑफ द मैच की प्राइज मनी, पुलिस शील्‍ड फाइनल में खेली थी शानदार पारी

Suryakumar Yadav ने ग्राउंड स्टाफ को गिफ्ट की Man of the match money, Team India, Man of the match, Suryakumar gifted Ground Staff
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्ले से जितना अच्छा प्रदर्शन करते है उतने ही वे दिल के भी बड़ हैं। हाल ही में एक स्थानीय पुलिस शील्‍ड फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले का बेहतरीन कमाल दिखाया। सूर्यकुमार ने 152 गेंदो पर 259 रनों की शानदार पारी […]

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्ले से जितना अच्छा प्रदर्शन करते है उतने ही वे दिल के भी बड़ हैं। हाल ही में एक स्थानीय पुलिस शील्‍ड फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले का बेहतरीन कमाल दिखाया। सूर्यकुमार ने 152 गेंदो पर 259 रनों की शानदार पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच (Man of the match) का खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच की प्राइज मनी (Man of the match money) को गिफ्ट के रुप में सूर्यकुमार यादव ने ग्राउंड स्टाफ (Suryakumar gifted Ground Staff) को दे दी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Suryakumar gifted Ground Staff: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीन दिवसीय पुलिस शील्‍ड फाइनल में पयाडे स्‍पोर्ट्स क्‍लब के खिलाफ पार्सी जिमखाना के लिए खेल रहे थे। मुंबई के दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने पुलिस जिमखाना ग्राउंड में 152 गेंदों में 259 रन की बेहतरीन पारी खेली। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच (Man of the match) दिया गया। यादव ने मैच के बाद बताया कि कैसे ग्राउंड स्‍टाफ के योगदान को कोई याद नहीं रखता। द इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मेरे ख्‍याल से यह एक चीज है, जो हम क्रिकेटर्स के रूप में हमेशा भूल जाते हैं।’

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने आगे कहा कि, ‘ग्राउंड्समैन जो काम करते हैं, उस पर बहुत कम लोगों का ध्यान जाता है। वो ग्राउंड पर सबसे पहले आ जाते हैं। सुबह वो 6:30 बजे आते हैं। पिच तैयार करते हैं, ओस हटाते हैं। ये सारी चीजें मेरे दिल के बहुत करीब है। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था और हमें जब भी नेट्स पर बल्‍लेबाजी करनी होती थी तो मुझे ग्राउंड्समैन और अपने कुछ दोस्‍तों के साथ पिच पर रोलर घुमाना होता था।’

Suryakumar gifted Ground Staff: सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘ग्राउंड स्टाफ के काम पर किसी का ध्‍यान नहीं जाता। हम रन बनाते हैं, सब हमारी तारीफ करते हैं। हम अपने नाम अखबारों में देखते हैं, लेकिन दुखद है कि ग्राउंड्समैन को उनके प्रयासों के लिए कोई धन्‍यवाद नहीं देता। मेरा मानना है कि हर खिलाड़ी को ग्राउंड्समैन के योगदान को याद रखना चाहिए। वो हमारे लिए पिच बनाते हैं। वो ये सुनिश्चित करते हैं कि हम अपना करियर अच्‍छी पिचों के बलबूते बना सके। वो काफी सम्मान के हकदार हैं।’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick