कोरोना ने ली सुरेश रैना के इस अपने की जान, पत्नी प्रियंका ने शेयर की ये इमोशनल पोस्ट
कोरोना ने ली सुरेश रैना के इस अपने की जान, पत्नी प्रियंका ने शेयर की ये इमोशनल पोस्ट- भारतीय क्रिकेट टीम के…

कोरोना ने ली सुरेश रैना के इस अपने की जान, पत्नी प्रियंका ने शेयर की ये इमोशनल पोस्ट- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना के ससुराल में दुखों का पहाड़ टूट पड़ रहा है। उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी रैना की नानी का निधन हो गया है। प्रियंका की नानी कोरोना से संक्रमित थी। जिनका इलाज लगभग 10 दिनों से चल रहा था। इस बात की जानकारी खुद प्रियंका के द्वारा दी गई है। प्रियंका ने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने अपनी नानी के निधन के बारे में बताया है।
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: इन स्टार क्रिकेटर्स के करीबियों की गई जान
प्रियंका ने ट्वीटर के जरिए एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें दो तस्वीरें हैं पहली तस्वीर में प्रियंका और पुराना परिवार नजर आ रहा है। वहीं दूसरी दूसरी तस्वीर में प्रियंका अपनी नानी के साथ नजर आ रही हैं इस तस्वीर को पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा ” हमने हर संभव कोशिश की लेकिन मेरी नानी कल सुबह कोविड से अपनी लड़ाई हार गईं।पिछले 10 दिनों से वह आईसोलेशन में थी जहां उनका ईलाज चल रहा था और हममें से कोई भी उन्हें नहीं देख सकता था।”
We tried everything possible but my grandma (my Nani) lost her battle with COVID yesterday morning. Last 10 days she was under treatment in isolation & none of us could see her. I was just 9 yr old when she moved in with us & raised us all. I just can’t express how hollow I feel. pic.twitter.com/dNBZdQ0q8g
— Priyanka Chaudhary Raina (@PriyankaCRaina) May 11, 2021
“इसके आगे वह लिखती हैं मैं सिर्फ 9 साल की थी जब वह हमारे साथ आ गईं और हम सबकी परवरिश की।मैं केवल यह व्यक्त नहीं कर सकती कि मुझे अंदर से कितना अकेलापन महसूस हो रहा है।” प्रियंका की इस पोस्ट से लगता है कि वह अपनी नानी से बहुत ज्यादा प्यार करती थीं और उनके जाने के बाद वह इस समय अपने आपको अकेला महसूस कर रही हैं।
वहीं इससे पहले सुरेश रैना ने भी अपनी आंटी के लिए ट्वीटर पर मदद मांगी थी। उनकी आंटी लंग्स इंफेक्शन से झूंझ रही थी। जिसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करके ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मदद मांगी। जिसके बाद सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए और उनसे आंटी की डिटेल मांगी।