Cricket
Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने किया खुलासा, बोले- ‘मेरे नाम का गलत उपयोग कर बेचे जाते थे बल्ले’

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने किया खुलासा, बोले- ‘मेरे नाम का गलत उपयोग कर बेचे जाते थे बल्ले’

एडम गिलक्रिस्ट-साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दूसरे पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का भी मानना है कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से सीरीज को अपने कब्जे में करेगी। साथ ही उनके अनुसार उस्मान ख्वाजा सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब होंगे जबकि पैट कमिंस के नाम सबसे ज्यादा विकेट होंगे।
Sunil Gavaskar: लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar Records) विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है। वैसे तो इनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है। इस खिलाड़ी ने अपने समय में कई बड़े रिकॉर्ड (Sunil Gavaskar Test Records) अपने नाम किए थे जिन्हें आज भी कोई नहीं तोड़ पाया। बता […]

Sunil Gavaskar: लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar Records) विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है। वैसे तो इनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है। इस खिलाड़ी ने अपने समय में कई बड़े रिकॉर्ड (Sunil Gavaskar Test Records) अपने नाम किए थे जिन्हें आज भी कोई नहीं तोड़ पाया। बता दें कि सुनील सिर्फ एकमात्र ऐसे टीम इंडिया (Team India) बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने समय में एक वर्ष में एक हजार से ज्यादा रन जड़े थे। इन सबके बीच अब सुनील ने एक बड़ा खुलासा किया है। आइए जानें क्या बोले सुनील। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने किया खुलासा, बोले- ‘मेरे नाम का गलत उपयोग कर बेचे जाते थे बल्ले’

सुनील गवास्कर ने बताया, “मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मेरा पहला अनुभव था कि कैसे एक नाम का उपयोग उपयोगकर्ता पर बिना किसी दायित्व के किया जा सकता है। यह कुछ बल्ला निर्माताओं द्वारा मेरे नाम का उपयोग करने के मामले में था। इसमें जानबूझकर मेरा नाम थोड़ा अलग तरह से लिखा गया था। इस बल्ले को मेरे नाम की गलत स्पेलिंग लिखकर मेरा आटोग्राफ बताकर बेचा जा रहा था। जाहिर था कि वो मेरा हस्ताक्षर नहीं था। कानूनी तौर पर मैं इस पर कुछ नहीं कर सकता था क्योंकि नाम की स्पेलिंग अलग थी और हस्ताक्षर भी अलग था और मुझे सलाह दी गई थी कि ऐसा करना समय की बर्बादी होगी क्योंकि ऐसे बल्लों की बिक्री ज्यादा नहीं होती।”

Sunil Gavaskar: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना पसंद करते थे सुनील

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने किया खुलासा, बोले- ‘मेरे नाम का गलत उपयोग कर बेचे जाते थे बल्ले’

सुनील गावस्कर को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की गेंदों पर मैदान के चारों ओर मारना बेहद पसंद था। उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 774 रन बनाए और अकेले उस सीरीज में इतनी यादगार पारियां खेलीं कि उनसे एक लिस्ट बनाई जा सकती है। वहीं सुनील के बल्ले से इस सीरीज में दोहरा शतक भी निकला था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick