‘केएल राहुल की फिटनेस पर था सवाल..’ भारतीय बल्लेबाज को लेकर क्या बोले गावस्कर

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतक जड़ने वाले केएल राहुल को लेकर सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिय दी है। उन्होंने केएल की सराहना की।

Team India , KL Rahul , Sunil Gavaskar , Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 ने चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले भारतीय सितारों को अच्छा कमबैक दिया है। रिहेबिलिटेशन से लौटने के बाद पहली प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता खेल रहे केएल राहुल ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। केएल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेली। उनके इस कमबैक पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया साझा की है।

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा कि “उन्हें फिट देखकर काफी अच्छा लगा। हम सभी जानते हैं कि उनकी क्वालिटी क्या है। उन्होंने इतने लंबे समय में इसे साबित भी किया है। एक मात्र सवालिया निशान उनकी फिटनेस के बारे में था और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी में उन्होंने अपनी फिटनेस दिखाई।”

यह भी देखेंः एनसीए लौटे अक्षर पटेल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा झटका

गावस्कर ने कहा कि “सवाल सिर्फ एक लंबी पारी खेलने का नहीं था, बल्कि विकेटों के बीच दौड़ने का भी था और आप किसके साथ दौड़ रहे हैं? 22 गज के बीच खेल के सबसे तेज धावक, विराट कोहली। यह शत प्रतिशत उनकी फिटनेस साबित करता है।”

केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती मुकाबलों में चोट के चलते खेल नहीं सके थे। उन्हें सुपर-4 स्टेज से ही टीम में शामिल किया गया था। जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में विराट कोहली के साथ मिलकर कमाल की साझेदारी की और शतक भी जड़ा। राहुल ने एशिया कप की तीन पारियों मं 169 रन बनाए। साथ ही मैचों में विकेट कीपिंग भी की।

यह भी देखेंः टीम इंडिया 20 सितंबर को पहुंचेगी मोहाली, यही खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे: रिपोर्ट

‘खुद को लेकर आश्वस्त नहीं केएल’

गावस्कर ने कहा कि “सबसे महत्वपूर्ण बात है आत्मविश्वास, जो उन्होंने इस शतक में दिखाया था। मैंने उनके बारे में 2016 या 17 में कहा था कि वह भारतीय क्रिकेट में अगली बड़ी चीज बनने जा रहे हैं। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उन्हें खुद दोषी ठहराया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उन्हें खुद एहसास है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। कभी-कभी वह जब बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो वह ऐस आभासा कराते हैं जैसे वह खुद को लेकर आश्वस्त नहीं है।”

Share This: