विराट कोहली के Accidental crossbar challenge पर सुनील छेत्री ने दी प्रतिक्रिया, देखिए ट्वीट
विराट कोहली के Accidental crossbar challenge पर सुनील छेत्री ने दी प्रतिक्रिया, देखिए ट्वीट- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने…

विराट कोहली के Accidental crossbar challenge पर सुनील छेत्री ने दी प्रतिक्रिया, देखिए ट्वीट- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को अपने फुटबॉल कौशल से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने गलती से ‘क्रॉसबार चैलेंज’ को स्वीकार कर लिया. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह एक शॉट लेते हुए दिखाई दे रहे थे और गेंद को क्रॉसबार से टकराकर वापस बाउंस करने में कामयाब रहे.
Saare coaching sessions ka ek hi invoice bheju, ya aasan kishton mein chukaoge, champ? ? https://t.co/i98I9a9Nmq
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 25, 2021
कोहली के निशानेबाजी कौशल से प्रभावित भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इस शानदार बल्लेबाज से एक सवाल किया. छेत्री ने ट्वीट किया, “सारे कोचिंग सेशंस का एक ही इनवॉयस भेजू, या आसन किश्तों में चुकाओगे, चैंप?
छेत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए कोहली ने लिखा, “हां ठीक है कप्तान. आप मौज लेलो पूरी (आप सभी को मजा आता है)”, और एक हंसी इमोजी जोड़ा. कोहली जल्द ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में एक्शन में होंगे जब भारत 18 जून से साउथेम्प्टन में एजेस बाउल में खेले जाने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली खेलते हैं बेहतरीन फुटबॉल, देखिए Video