Cricket
Sri Lanka vs Bangladesh Live: श्रीलंका और बांग्लादेश मैच में फिर से हुआ विवाद, मैदान पर भिड़ गए Lahiru Kumara और Liton Das, देखिए वीडियो

Sri Lanka vs Bangladesh Live: श्रीलंका और बांग्लादेश मैच में फिर से हुआ विवाद, मैदान पर भिड़ गए Lahiru Kumara और Liton Das, देखिए वीडियो

Sri Lanka vs Bangladesh Live: श्रीलंका और बांग्लादेश मैच में फिर से हुआ विवाद, मैदान पर भिड़ गए Lahiru Kumara और Liton Das, देखिए वीडियो
Sri Lanka vs Bangladesh, SL vs BAN live, Lahiru Kumara, Liton Das: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप में जारी सुपर 12 के तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से झगड़ा करते हुए दिखे। ये घटना श्रीलंका की पारी के छठे ओवर की है, जब लाहिरू कुमारा ने लिंटन दास […]


Sri Lanka vs Bangladesh, SL vs BAN live, Lahiru Kumara, Liton Das:
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप में जारी सुपर 12 के तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से झगड़ा करते हुए दिखे। ये घटना श्रीलंका की पारी के छठे ओवर की है, जब लाहिरू कुमारा ने लिंटन दास को ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट करवाया, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से क्रीज पर ही बहस करते हुए नजर आए हैं। दोनों के बीच बात काफी बढ़ गई थी, जिसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मामले को संभाला।

 

 

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने एक बदलाव करते हुए तास्किन अहमद की जगह नासुम अहमद को टीम में जगह दी है। श्रीलंका ने अनफिट महेश थेकसाना की जगह बिनुरा फर्नांडो को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

 

Sri Lanka vs Bangladesh, SL vs BAN live, Lahiru Kumara, Liton Das: श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई नई बात नहीं है। इससे पहले कई मौकों पर दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में उलझते हुए नजर आए थे। सबसे बड़ा वाकया 2018 में निदहास ट्रॉफी के दौरान हुआ था। तब श्रीलंका के उपुल थरंगा और इसुरू उदाना ने बांग्लादेश के रिजर्व खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने के लिए धक्का मारा था। इसके बाद मैच जीतने पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नागिन डांस किया था और श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चिढ़ाया था। नौबत मारपीट की आ गई थी, लेकिन तमीम इकबाल ने मामले को संभाला था। बाद में शाकिब अल हसन ने टीम की ओर से माफी मांगी थी।

ये भी पढ़ें- Sri Lanka vs Bangladesh Live Score: Follow LIVE Updates

टीमें:
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।

 

Editors pick