Cricket
Sri Lanka vs Bangladesh highlights: बांग्लादेश के खिलाफ 3 साल बाद जीता श्रीलंका, Charith Asalanka और Bhanuka Rajapaksa ने खेली विस्फोटक पारी

Sri Lanka vs Bangladesh highlights: बांग्लादेश के खिलाफ 3 साल बाद जीता श्रीलंका, Charith Asalanka और Bhanuka Rajapaksa ने खेली विस्फोटक पारी

Sri Lanka vs Bangladesh Live Score: श्रीलंका और बांग्लादेश T20 World Cup सुपर 12 राउंड का अपना पहला मैच खेल रहे हैं – SL vs BAN
Sri Lanka vs Bangladesh highlights, T20 World Cup: श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीन साल बाद टी20 मैच में हरा दिया है। उसने रविवार (24 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में बांग्लादेशी टीम पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। शारजाह में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर […]

Sri Lanka vs Bangladesh highlights, T20 World Cup: श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीन साल बाद टी20 मैच में हरा दिया है। उसने रविवार (24 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में बांग्लादेशी टीम पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। शारजाह में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। चरित असलंका (Charith Asalanka) को उनके नाबाद 80 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके साथ बर्थडे बॉय भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने अर्धशतकिय पारी खेली। लंकाई टीम इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 2018 में जीती थी। उसके बाद उसे लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था।

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत कर महमूदुल्लाह की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश टीम ने चार विकेट गवां कर 171 रन बनाए थे। टी20 वर्ल्ड कप में आज होने वाला ये पहला मैच था, इसके बाद भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Sri Lanka vs Bangladesh highlights, T20 World Cup:

Sri Lanka Innings: 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

18.5 ओवर – Nasum Ahmed ने Bhanuka Rajapaksa दूसरी गेंद पर बोल्ड दिया लेकिन श्रीलंका को ये मैच जीतने से नहीं रोक सके। Charith Asalanka ने चौका लगातक मैच का अंत किया और श्रीलंका ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।

18वां ओवर – Mustafizur Rahman ने अच्छी गेंदबाजी की। इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने। Bhanuka Rajapaksa ने अपना अर्धशतक पूरा किया।  स्कोर- SL 163-4

17वां ओवर – Shakib Al Hasan की पांचवी गेंद पर Charith Asalanka ने छक्का लगाया। ओवर में कुल 11 रन बने। स्कोर- SL 159-4

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

16वां ओवर – Mohammad Saifuddin ने एक बेहद महंगा ओवर किया। दो छक्के और 2 चौके के साथ कुल 22 रन बने। स्कोर- SL 148-4

15वां ओवर – Mustafizur Rahman ने अपने ओवर में दो वाइड फेंके। ओवर में कुल पांच रन बने। स्कोर- SL 126-4

14वां ओवर – Charith Asalanka ने Mahmudullah को दो छक्के लगाए। इसके अलावा एक वाइड भी गया। स्कोर- SL 121-4

13वां ओवर – Afif Hossain को Bhanuka Rajapaksa ने एक छक्का और एक चौका लगाया। इस ओवर में कुल 15 रन बने। स्कोर- SL 105-4

12वां ओवर –  Mahmudullah ने अपने ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। स्कोर- SL 90-4

11वां ओवर – Mahedi Hasan ने एक वाइड के साथ अपने ओवर में पांच रन दिए। स्कोर- SL 85-4

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

10वां ओवर – Mohammad Saifuddin का ये ओवर दिलचस्प रहा। एक वाइड, एक विकेट और एक चौके के साथ कुल 8 रन बने। स्कोर- SL 80-4

 

9वां ओवर – Shakib Al Hasan ने Pathum Nissanka और Avishka Fernando का शिकार किया। इस ओवर में सिर्फ 1 रन बना। स्कोर- SL 72-3

8वां ओवर – Mahedi Hasan ने किफायती गेंदबाजी कर सिर्फ 4 रन दिए। स्कोर- SL 71-1

7वां ओवर – Mustafizur Rahman ने दो चौकों के साथ कुल 13 रन लुटाए। Charith Asalanka ने वो दो चौके मारे। स्कोर- SL 67-1

6वां ओवर – Mahedi Hasan ने अपने ओवर में एक चौका, एक वाइड और एक छक्का दिया। स्कोर- SL 54-1

5वां ओवर – Shakib Al Hasan ने अपने पहले ओवर में पांच रन दिए। स्कोर- SL 39-1

चौथा ओवर – Mohammad Saifuddin के एक वाइड और एक चौके के साथ ओवर में 8 रन दिए। स्कोर- SL 34-1

तीसरा ओवर – Nasum Ahmed के ओवर में दो छक्के लगे और कुल 16 रन बने। स्कोर- SL 26-1

दूसरा ओवर – Mahedi Hasan ने बांग्लादेश के लिए दूसरा ओवर डाला। एक चौके के साथ इस ओवर में 6 रन बने। स्कोर- SL 10-1

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

पहला ओवर – Nasum Ahmed ने अपनी तीसरी गेंद पर Kusal Perera को बोल्ड कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। स्कोर- SL 4-1

Bangladesh Innings: 

20वां ओवर – Dushmantha Chameera ने आखिरी ओवर में दो चौके लुटाए। इस तरह ओवर में 12 रन बने। स्कोर- BAN 171-4

19वां ओवर – Mushfiqur Rahim के अर्धशतक पूरा होने के बाद Lahiru Kumara के ओवर में Afif Hossain रनआउट हो गए। इस ओवर में एक नो बॉल के साथ कुल 11 रन बने। स्कोर- BAN 159-4

18वां ओवर – Dushmantha Chameera ने एक चौका देकर कुल 9 रन लुटाए। स्कोर- BAN 149-3

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

17वां ओवर – Binura Fernando ने अपनी पहली गेंद पर Mohammad Naim का विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। जिसके बाद Mushfiqur Rahim ने उन्हें दो चौके लगाए। इस तरह ओवर में 11 रन बने। स्कोर- BAN 140-3

16वां ओवर – Dasun Shanaka के ओवर में एक चौका और एक वाइड गया। स्कोर- BAN 129-2

15वां ओवर – Wanindu Hasaranga की पहली दो गेंदों पर Mushfiqur Rahim ने दो चौके लगाए। इस ओवर में 11 रन बने। स्कोर- BAN 118-2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

14वां ओवर – Lahiru Kumara के ओवर में दो चौके लगे। साथ Mohammad Naim ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह इस ओवर में 11 रन बने। स्कोर- BAN 107-2

13वां ओवर – Mushfiqur Rahim ने Binura Fernando की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया। इस ओवर में कुल 9 रन बने। स्कोर- BAN 96-2

12वां ओवर – कप्तान Dasun Shanaka ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। स्कोर- BAN 87-2

11वां ओवर – Mushfiqur Rahim ने Wanindu Hasaranga की चौथी गेंद पर छक्का लगाया। स्कोर- BAN 83-2

10वां ओवर – Chamika Karunaratne के ओवर में 7 रन बने। स्कोर- BAN 72-2

9वां ओवर – Wanindu Hasaranga के ओवर में बीना किसी बाउंड्री के 7 रन गए। स्कोर- BAN 65-2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

8वां ओवर – Chamika Karunaratne ने अपनी चौथी गेंद पर Shakib Al Hasan को Karunaratne के हाथों कैच कराया। इस ओवर में कुल 3 रन बने। स्कोर- BAN 58-2

7वां ओवर – Charith Asalanka ने एक महंगा ओवर डाला। उनकी पहली, तीसरी और आखिरी गेंद पर चौके लगे। इस तरह इस ओवर में 14 रन बने। स्कोर- BAN 55-1

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

6वां ओवर – Lahiru Kumara ने Liton Das को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने। स्कोर- BAN 41-1

पांचवा ओवर – Dushmantha Chameera की चौथी गेंद पर Liton Das ने बाउंड्री लगाया। इस ओवर में कुल 9 रन बने। स्कोर- BAN 38-0

चौथा ओवर – Lahiru Kumara ने भी एक मंहगा ओवर डाला। उनके ओवर में एक चौके के साथ कुल 8 रन गए। स्कोर- BAN 29-0

तीसरा ओवर – Dushmantha Chameera ने दो नो बॉल फेके, जिसमें Mohammad Naim ने चौका जड़ दिया। इस ओवर बने 12 रन। स्कोर- BAN 21-0

दूसरा ओवर – Binura Fernando की चौथी गेंद पर Liton Das ने चौका जड़ा। इस तरह ओवर में कुल 7 रन बने। स्कोर-BAN 9-0

पहला ओवर – Chamika Karunaratne ने श्रीलंका के लिए पहला ओवर फेंका। इस ओवर में सिर्फ 2 रन बने। स्कोर – BAN 2-0

0 ओवर – बांग्लादेश के Mohammad Naim और Liton Das बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे।

Toss – श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।

टीमें:
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick