IND vs SL 2nd ODI: दूसरे वनडे मैच में ईडन गार्डन में याद किए जाएंगे मशहूर फुटबॉलर Pele, इस मैदान पर खेल चुके हैं मुकाबला- Check Out
IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL ODI 2023) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का…

IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL ODI 2023) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच (IND vs SL 2nd ODI) आज यानी 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कपंनी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं इस मैच के दौरान ब्राजील के मशहूर स्टार फुटबॉलर पेले (Pele) को याद (Pele Death) किया जाएगा। क्योंकि उन्होंने इस मैदान पर करीब 45 साल पहले एक फुटबॉल मुकाबला खेला था। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।
आपको बता दें कि लीजेंड फुटबॉलर पेले के दुनियाभर में फैंस मौजूद है। वहीं पेले ने पिछले साल 29 दिसंबर साल 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। पेले का निधन 82 वर्ष की आयु में हुआ है। कोलकाता में फुटबॉल और क्रिकेट को एक समान माना जाता है इसके अलावा वहां फुटबॉल फैंस की तदाद भी काफी ज्यादा है। वहीं पेले के दौर में भी कोलकाता में फैंस को फुटबॉल बेहद पंसद है। वहीं पेले ने भारत के कोलकाता के ईडन गार्डन में एक फुटबॉल मुकाबला भी खेला था।

गौरलतब है कि ब्राजील के फुटबॉलर पेले करीब 45 साल पहले भारत आए थे और पेले 24 सितंबर साल 1977 में पहली बार कोलकाता आए और उन्होंने ईडन गार्डन में न्यूयॉर्क कॉस्मॉस के लिए फुटबॉल मैट खेला था। वहीं न्यूयॉर्क का मुकाबला भारत के फुटबॉल क्लब मोहन बागान से पड़ा था और दोनों टीमों के बीच यह मैच 2-2 के साथ ड्रा पर खत्म हुआ था। वहीं पेले के देखने के लिए मैदान पर करीब 65 हजार फैंस भी आए थे।
वहीं भारत और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान मोहन बागान और न्यूयॉर्क मॉस्मॉस के कुछ खिलाड़ी भी मैदान में मौजूद होंगे। वहीं इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले के लिए पेले की याद में कई पूर्व फुटबॉलर खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने आखिरी श्रद्धांजली देने के लिए कई और तैयारियां की है। वहीं पश्चिम बंगाल के लिए की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मैदान पर नजर आ सकती है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।