Cricket
Sri Lanka T20I squad: टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका बोर्ड ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, देखें लिस्ट

Sri Lanka T20I squad: टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका बोर्ड ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, देखें लिस्ट

Sri Lanka T20I squad: टी20 सीरीजी के लिए श्रीलंका बोर्ड ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, देखे लिस्ट India vs Sri Lanka Sri Lanka tour of India
Sri Lanka T20I squad, SL Squad India Series, Ind vs SL: श्रीलंका क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी ने सोमवार को भारत के साथ आगामी 3 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान किया। दासुन शनाका को टीम की कमान सौंपी गई है वहीं चरित असलांका को उपकप्तान बनाया गया है। भारत और […]

Sri Lanka T20I squad, SL Squad India Series, Ind vs SL: श्रीलंका क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी ने सोमवार को भारत के साथ आगामी 3 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान किया। दासुन शनाका को टीम की कमान सौंपी गई है वहीं चरित असलांका को उपकप्तान बनाया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। रमेश मेंडिस, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस ऑस्ट्रेलियाई दौरे में लगी चोटों के कारण सीरीज से बाहर रहेंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

SL Squad India Series, Ind vs SL: अविष्का फर्नांडो सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट के कारण अविष्का फर्नांडो भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। वह कई महीनों तक टीम से बाहर रह सकते हैं। वहीं दनुष्का गुणथिलाका की टीम में वापसी हुई है। श्रीलंकाई टीम में चांडीमल, वानेंदु हसारंगा को शामिल किया गया है। हसारंगा पर मेगा ऑकशन में 10.75 करोड़ की बोली लगी थी। इसके अलावा टीम में मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा को भी शामिल किया गया है। तीक्ष्णा पर नीलामी में सीएसके ने दांव लगाया था। इसके अलावा दुष्मंता चमीरा भी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा हैं।

Sri Lanka T20I squad, SL Squad India Series

  • दासुन शनाका – कप्तान
  • पथुम निसानका
  • कुसल मेंडिस
  • चरित असलांका – उपकप्तान
  • दिनेश चांदीमल
  • दनुष्का गुणथिलक
  • कामिल मिश्रा
  • जनिथ लियानागे
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमिका करुणारत्ने
  • दुष्मंथा चमीरा
  • लाहिरू कुमारा
  • बिनुरा फर्नांडो
  • शिरन फर्नांडो
  • महेश दीक्षाना
  • जेफरी वेंडरसे
  • प्रवीण जयविक्रमा
  • एशियाई डेनियल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 इंटरनेशनल टीम के ये खिलाड़ी चोट के कारण श्रीलंका लौट जाएंगे।

  • अविष्का फर्नांडो
  • नुवान तुषारा
  • रमेश मेंडिस

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच: 24 फरवरी, लखनऊ
  • दूसरा टी20 मैच: 26 फरवरी, धर्मशाला
  • तीसरा टी20 मैच: 27 फरवरी, धर्मशाला

ये भी पढ़ें: India vs Sri Lanka 2022 Squad: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 और टेस्ट टीम का ऐलान, देखें पूरा स्क्वॉड

Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

डे-नाइट होगा दूसरा टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस हफ्ते की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ भारत की आगामी घरेलू सीरीज के लिए एक नए कार्यक्रम की घोषणा की थी। यह दौरा दो मैचों के टेस्ट से शुरू होना था, लेकिन अब टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। यह सीरीज 2021-23 ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का एक हिस्सा है। पहला टेस्ट पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा, जबकि दूसरा टेस्ट डे-नाइट का होगा।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज क बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 मार्च के बीच मोहाली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।

  • पहला टेस्ट मैच: 4-8 मार्च, मोहाली
  • दूसरा टेस्ट मैच: 12-16 मार्च, बेंगलुरु

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick