Cricket
Lasith Malinga retirement: लसिथ मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- युवाओं की करूंगा मदद

Lasith Malinga retirement: लसिथ मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- युवाओं की करूंगा मदद

Lasith Malinga, Lasith Malinga retirement, Lasith Malinga t20 record, Lasith Malinga last match, Lasith Malinga career, Sri Lanka cricket
Lasith Malinga retirement: लसिथ मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- युवाओं की करूंगा मदद- श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज और पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वे पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। मलिंगा ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मैं अब अपने […]

Lasith Malinga retirement: लसिथ मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- युवाओं की करूंगा मदद- श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज और पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वे पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। मलिंगा ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मैं अब अपने जूते टांग रहा हूं। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। इस यात्रा में जिन्होंने मेरी मदद की उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आगे मैं अपने अनुभवों को युवाओं से साझा करना चाहता हूं।’’ Lasith Malinga, Lasith Malinga retirement, Lasith Malinga t20 record, Lasith Malinga last match, Lasith Malinga career, Sri Lanka cricket- follow hindi.insidesport.in

मलिंगा के नाम टी20 क्रिकेट में 390 विकेट हैं। उन्होंने 295 मैचों में 10 बार पारी में 4 और 5 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने 26 जुलाई 2019 को वनडे से संन्यास लिया था। उन्होंने 22 अप्रैल 2011 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उन्होंने 84 मैचों में 107 विकेट लिए थे।

मलिंगा ने फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट से पिछले साल ही संन्यास ले लिया था। वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए लंबे समय तक जुड़े रहे। उन्होंने 2009 से 2019 तक 122 मैचों में 170 विकेट लिए। मलिंगा ने टीम के सदस्यों और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी), मुंबई इंडियंस, मेलबर्न स्टार्स, केंट क्रिकेट, रंगपुर राइडर्स, गुयाना अमेजन वारियर्स, मराठा अरेबियन और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें- Pakistan Tour of Bangladesh: 5 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा पाकिस्तान, जानिए शेड्यूल

मलिंगा के करियर की बात करें तो उन्होंने पहला टेस्ट 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। आखिरी टेस्ट 2010 में कोलंबो के मैदान पर भारत के खिलाफ खेला था। वनडे क्रिकेट में डेब्यू यूएई के खिलाफ 2004 में किया था। आखिरी वनडे मैच में 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। पहला टी20 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, आखिरी बार इंटरनेशनल टी20 मैच ममें वेस्टइंडीज के खिलाफ 2020 में उतरे थे। 30 टेस्ट में 101, 226 वनडे में 338 और 84 टी20 में 107 विकेट लिए हैं।

Lasith Malinga, Lasith Malinga retirement, Lasith Malinga last match, Lasith Malinga t20 record, Lasith Malinga career, Sri Lanka cricket- follow hindi.insidesport.in

Editors pick