Cricket
Sri Lanka invitational league: कोविड-19 से संक्रमित पाए गए Kusal Perera, टूर्नामेंट से हुए बाहर

Sri Lanka invitational league: कोविड-19 से संक्रमित पाए गए Kusal Perera, टूर्नामेंट से हुए बाहर

Sri Lanka invitational league: COVID postive पाए गए Kusal Perera, बाकी के टूर्नामेंट से हुए बाहर – Sri Lanka Cricket (SLC) ने दी जानकारी
Sri Lanka invitational league: कोविड-19 से संक्रमित पाए गए Kusal Perera, टूर्नामेंट से हुए बाहर- श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने सोमवार को ये जानकारी दी। SLC के अनुसार सभी खिलाड़ियों के लिए 15 अगस्त (रविवार) को कोविड-19 के लिए कराए गए PCR टेस्ट में […]

Sri Lanka invitational league: कोविड-19 से संक्रमित पाए गए Kusal Perera, टूर्नामेंट से हुए बाहर- श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने सोमवार को ये जानकारी दी। SLC के अनुसार सभी खिलाड़ियों के लिए 15 अगस्त (रविवार) को कोविड-19 के लिए कराए गए PCR टेस्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज परेरा को पॉजिटिव पाया गया। Sri Lanka Cricket, Kusal Perera, COVID postive, Sri Lanka invitational league, SLC

श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट किया, “विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल परेरा कोविड 19 के लिए किए गए टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। कल (15 अगस्त) को खिलाड़ियों पर किए गए पीसीआर टेस्ट के दौरान उन्हें पॉजिटिव पाया गया। पता लगाने के बाद परेरा कोविड 19 से संबंधित चिकित्सा प्रोटोकॉल से गुजर रहे हैं।”


बता दे कि कुशल परेरा SLC इनविटेशन लीग में खेल रहे थे, लेकिन अब उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। परेरा अब 22 अगस्त तक चलने वाले इस लीग में वापसी नहीं कर सकेंगे। Sri Lanka Cricket, Kusal Perera, COVID postive, Sri Lanka invitational league, SLC

South Africa tour of Sri Lanka: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 से 14 सितंबर तक वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। परेरा अगर उससे पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो वो ये सीरीज भी मिस कर जाएंगे। इससे पहले कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ हुई वनडे और टी20 सीरीज में भी वो नहीं खेल सके थे।

ये भी पढ़ें – Taliban in Afghanistan: तालिबान से परेशान हैं Rashid Khan, अपने परिवार को लेकर हो रही चिंता पर Kevin Pietersen से की बात

Editors pick