Cricket
8 मिनट 35 सेकंड में लगानी होगी 2 किलोमीटर की दौड़, नहीं तो कट जाएगी सालाना सैलरी, सख्त होंगी नई गाइडलाइंस!

8 मिनट 35 सेकंड में लगानी होगी 2 किलोमीटर की दौड़, नहीं तो कट जाएगी सालाना सैलरी, सख्त होंगी नई गाइडलाइंस!

8 मिनट 35 सेकंड में लगानी होगी 2 किलोमीटर की दौड़, नहीं तो कट जाएगी सालाना सैलरी, बोर्ड ने चेताया
Sri Lanka Cricket, Cricketers Annual Salary, Fitness Test- खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनकी फिटनेस पर भी कहीं ना कहीं निर्भर करता है, इसलिए आज दुनिया के हर खेल में फिटनेस एक महत्वपूर्ण पहलू माना जाता है। क्रिकेट में भी फिटनेस का अपना महत्व है, इसलिए ही हर क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट आयोजित करता […]

Sri Lanka Cricket, Cricketers Annual Salary, Fitness Test- खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनकी फिटनेस पर भी कहीं ना कहीं निर्भर करता है, इसलिए आज दुनिया के हर खेल में फिटनेस एक महत्वपूर्ण पहलू माना जाता है। क्रिकेट में भी फिटनेस का अपना महत्व है, इसलिए ही हर क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट आयोजित करता है। इस कड़ी में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC Cricket Board) ने खिलाड़ियों को सूचित किया है कि अगर फिटनेस टेस्ट में प्लेयर्स 2 किलोमीटर की दौड़ समय पर यानी 8 मिनट 35 सेकंड के अंदर नहीं लगा पाते तो इसका असर उनकी सालाना सैलरी पर दिखेगा।

Sri Lanka Cricket, Cricketers Annual Salary, Fitness Test-

लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC Cricket Board) जनवरी 2022 से खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सख्त रवैया अपनाएगा। नई गाइडलाइन्स के अंतर्गत खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर की दौड़ 8 मिनट 10 सेकंड में पूरी करनी होगी। इसमें कई तरह के टारगेट प्लेयर्स के लिए सेट किए गए हैं। जैसे अगर कोई खिलाड़ी इस दौड़ को 8 मिनट 55 सेकंड के अंदर भी पूरी नहीं कर पाता, तो उसे नेशनल टीम में जगह नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli पंजाबी अवतार में आए नजर, Manchester City के मैनेजर Pep Guardiola को भेजा खास संदेश; Watch Video

खिलाड़ी अगर 2 किलोमीटर की दौड़ को पूरी करने में 8 मिनट 35 सेकंड से ज्यादा का समय लेता है तो उसकी वार्षिक सैलरी में कटौती की जाएगी। हां, लेकिन वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेगा लेकिन सैलरी में उसकी दौड़ के समय से हिसाब से कटौती होगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick