Cricket
Sri Lanka Cricket ने संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश, अब 3 महीने पहले देना होगा नोटिस

Sri Lanka Cricket ने संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश, अब 3 महीने पहले देना होगा नोटिस

Sri Lanka Cricket ने संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश, अब 3 महीने पहले देना होगा नोटिस, SLC new guidelines
Bhanuka Rajapakse, guidelines for retiring players, SLC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा रखने वाले श्रीलंका के खिलाड़ियों को तीन महीने का नोटिस देना होगा और फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलने की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के लिए संन्यास के बाद छह महीने तक इंतजार करना होगा। खिलाड़ियों को समय से पहले संन्यास […]

Bhanuka Rajapakse, guidelines for retiring players, SLC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा रखने वाले श्रीलंका के खिलाड़ियों को तीन महीने का नोटिस देना होगा और फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलने की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के लिए संन्यास के बाद छह महीने तक इंतजार करना होगा। खिलाड़ियों को समय से पहले संन्यास और लुभावनी टी20 घरेलू लीग में जाने से रोकने के लिए श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने ये दिशानिर्देश (SLC new guidelines) जारी किए हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Sri Lanka Cricket, SLC new guidelines: दिशानिर्देशों के अनुसार लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलने का पात्र होने के लिए खिलाड़ियों को सत्र में कम से कम 80 प्रतिशत मैच खेलने होंगे। एसएलसी ने दनुष्का गुणातिलक और भानुका राजपक्षे के संन्यास की घोषणा करने के बाद यह फैसला किया है। गुणातिलक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है जबकि राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

  • एसएलसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से संन्यास लेने की इच्छा रखने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ियों को श्रीलंका क्रिकेट को तीन महीने का नोटिस देना होगा कि उनकी संन्यास लेने की इच्छा है।
  • बयान के अनुसार, विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) चाहने वाले संन्यास ले चुके राष्ट्रीय खिलाड़ियों को संन्यास लेने की तारीखे के छह महीने बाद ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
  • बोर्ड ने कहा, संन्यास ले चुके राष्ट्रीय खिलाड़ी एलपीएल जैसी घरेलू लीग में खेलने के पात्र तभी होंगे जब वे लीग से पहले वाले सत्र में घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में 80 प्रतिशत मुकाबले खेलेंगे।

Bhanuka Rajapakse, guidelines for retiring players, SLC: माना जा रहा है कि चिंतित एसएलसी ने ये नए दिशानिर्देश जारी किए हैं क्योंकि उसका मानना है कि नई अनिवार्य फिटनेस जरूरतों को देखते हुए कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय संन्यास पर विचार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: NZ vs BAN: बल्लेबाज ने चौका-छक्का नहीं मारा, न No-Ball हुई न ही Wide; फिर भी एक बॉल पर बने 7 रन- Watch Video

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick