Cricket
SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारे पास पर्याप्त विकल्प

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारे पास पर्याप्त विकल्प

SRH vs RR: Sunrisers Hyderabad मुकाबले से पहले Rajasthan Royals के Captain Sanju Samson आज 12 बजे करेंगे Press Conference
SRH vs RR: आईपीएल के 15वें सीजन का 5वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Captain Sanju Samson) सोमवार को दोपहर 12 बजे सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और सनराइजर्स […]

SRH vs RR: आईपीएल के 15वें सीजन का 5वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Captain Sanju Samson) सोमवार को दोपहर 12 बजे सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार उनके पास मजबूत टीम है जिसमें खेल के हर विभाग में पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं और इसलिए टीम खिताब के 13 साल के इंतजार को खत्म करने की उम्मीद कर रही है। आईपीएल 2008 के चैंपियन रॉयल्स ने इस सत्र में सैमसन के अलावा जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे कुछ नामी खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया है।

SRH vs RR: सैमसन ने कहा कि जल्द से जल्द आपस में सामंजस्य बिठाना टीम की जीत के लिये महत्वपूर्ण होगा। सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को होने वाले रॉयल्स के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारा ध्यान जल्द से जल्द आपसी तालमेल स्थापित करना है। इस बार हमारे पास एक अलग टीम है। टीम में कुछ नये सदस्य हैं, इसलिए आपसी सामंजस्य बिठाना और अपने साथियों को समझना महत्वपूर्ण है।’’

SRH vs RR: उन्होंने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘पिछले दो तीन सत्र से हमने निश्चित रूप से सीख ली है। हमने कुछ विकल्पों पर चर्चा की और उस पर अमल किया और हमें नीलामी में एक बहुत अच्छी टीम मिली।’’

सैमसन ने कहा कि रॉयल्स के पास लगभग दो माह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिये पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में काफी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है। हमें सभी खिलाड़ियों की मानसिकता, फिटनेस और फॉर्म को समझने की जरूरत है। लेकिन हमारे पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं।’’

लसिथ मलिंगा ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच का पद संभाला और सैमसन ने कहा कि वह उनके लिये काम आसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा है कि हमारे साथ लसिथ और कुमार संगकारा (क्रिकेट निदेशक) जैसे दिग्गज हैं जिन्हें खेलते देखकर हम बड़े हुए हैं। वे हम जैसे युवाओं को अपने खेल को बेहतर तरीके से समझने में मदद कर रहे हैं।’’

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Captain Sanju Samson) से गैर-क्रिकेटिंग पहलू के बारे में कुछ सवाल-जवाब हो सकते हैं। सीजन से पहले फैंस को व्यस्त रखने के लिए, आरआर सोशल मीडिया टीम को एक शरारत सूझी जिसमें सैमसन ने अपनी संपादित तस्वीर के बारे में शिकायत की, जिसके बाद सोशल मीडिया टीम को बर्खास्त कर दिया गया।

SRH vs RR: संजू सैमसन के लिए बड़े सवाल

  • संजू किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे?
  • पुणे में होने वाले मैच को देखते हुए गेंदबाजी के लिए क्या प्लानिंग होगी?
  • देवदत्त पडिक्कल या यशस्वी जायसवाल?

मैच डिटेल

  • मैच नंबर – 5
  • स्थान – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • समय – 7:30 बजे से

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH Possible Playing XI)
केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, श्रेयस गोपाल।
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन (RR Possible Playing XI)
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रवि अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, मार्को जेंसन, सीन एबाट, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शशांक सिंह, रविकुमार समर्थ, राहुल त्रिपाठी, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, उमरान मलिक, विष्णु विनोद, सौरभ दुबे, रोमारियो शेपर्ड, फजलाख फारूखी, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार।

राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, रस्सी वान डर डुसैं, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, जेम्स नीशम, अनुने सिंह, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, जॉस बटलर ( विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), शुभम गढ़वाल, कुलदीप यादव, नाथन कुल्टर नाइल, नवदीप सैनी, ओबेद मैक्कॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick