Cricket
SRH vs RR Photos में देखें रोमांच: बहुत दिनों बाद काव्या मारन के चेहरे पर दिखी खुशी, सनराइजर्स ने दिया जीत का तोहफा

SRH vs RR Photos में देखें रोमांच: बहुत दिनों बाद काव्या मारन के चेहरे पर दिखी खुशी, सनराइजर्स ने दिया जीत का तोहफा

SRH vs RR Photos में देखें रोमांच: बहुत दिनों बाद काव्या मारन के चेहरे पर दिखी खुशी, सनराइजर्स ने दिया जीत का तोहफा
SRH vs RR Photos में देखें रोमांच: बहुत दिनों बाद काव्या मारन के चेहरे पर दिखी खुशी, सनराइजर्स ने दिया जीत का तोहफा- सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से शिकस्त दी। […]

SRH vs RR Photos में देखें रोमांच: बहुत दिनों बाद काव्या मारन के चेहरे पर दिखी खुशी, सनराइजर्स ने दिया जीत का तोहफा- सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से शिकस्त दी। हैदराबाद की इस जीत से SRH की सीईओ काव्या मारन काफी खुश नजर आई। हालांकि राजस्थान के फैंस काफी निराश दिखें।

 

पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की जगह टीम में शामिल हुए रॉय ने 42 गेंद की पारी में एक छक्का और आठ चौके जड़े। उन्होंने पहले विकेट के लिए ऋद्धिमान साहा (18) और दूसरे विकेट के लिए कप्तान विलियमसन के साथ 57-57 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। विलियमसन से 41 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने अभिषेक शर्मा (नाबाद 21) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 10 मैचों में दूसरी सफलता दिलवायी।

ये भी पढ़ें- SRH vs RR Live Score: प्लेऑफ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने बिगाड़ा राजस्थान रॉयल्स का गणित, दुबई के मैदान पर 7 विकेट से हराया- Follow live updates

 

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन की 82 रन की शानदार पारी से पांच विकेट पर 164 रन बनाये थे। हैदराबाद ने हालांकि 18.3 ओवर में तीन विकेट गवां कर 167 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साहा और रॉय ने शुरुआती पांच ओवरों में 57 रन जोड़कर सनराइजर्स को शानदार शुरुआत दिलायी। हैदराबाद के लिए अपने पहले मैच में रॉय शुरुआती तीन ओवरों में संघर्ष कर रहे थे लेकिन इस दौरान साहा ने पारी के पहले और तीसरे ओवर में जयदेव उनादकट के खिलाफ दो चौका और एक छक्का लगाया। रॉय ने इसके बाद चौथे ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ दो और पांचवें ओवर में क्रिस मौरिस के खिलाफ तीन चौके जड़ टीम के अर्धशतक को पूरा किया।

 

 

महिपाल लोमरोर ने हालांकि छठे ओवर की पहली गेंद पर साहा को सैमसन के हाथों स्टंप करवा दिया। राजस्थान के गेंदबाज हालांकि इसके बाद रनों पर अंकुश लगाने में कुछ हद तक सफल रहे लेकिन विलियमसन ने 10वें ओवर में लोमरोर की गेंद को दर्शकों के पास भेज कर हाथ खोला।

इसके अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए राहुल तेवतिया के खिलाफ रॉय ने छक्का और फिर तीन चौके जड़े। इस ओवर से 21 रन आये और मैच का रुख हैदराबाद की ओर मुड़ गया।

 

सैमसन ने खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ने के लिए चेतन सकारिया को गेंद थमाई और उन्होंने रॉय को आउट कर इस फैसले को सही साबित किया। अगले ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने प्रियम गर्ग को खाता खोले बगैर अपनी गेंद खुद कैच पकड़ कर पवेलियन भेजा। विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने हालांकि इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब ले गये।

 

विलियमसन ने 19वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर मुस्ताफिजुर के खिलाफ लगातार दो चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम को जीत दिला दी। इससे पहले सैमसन ने 57 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रन बनाये।

 

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, SRH vs RR Photos, SRH vs RR, Kaviya Maran, IPL 2021, Follow live https://hindi.insidesport.in/

Editors pick