Cricket
SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने बिगाड़ा राजस्थान रॉयल्स का गणित, दुबई के मैदान पर दर्ज की इस सीजन की अपनी दूसरी जीत

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने बिगाड़ा राजस्थान रॉयल्स का गणित, दुबई के मैदान पर दर्ज की इस सीजन की अपनी दूसरी जीत

SRH vs RR Live Score, Sunrisers Hyderabad, Rajasthan Royals, SRH vs RR Live Streaming, SRH vs RR Live Scorecard, SRH vs RR Live match, IPL live score, IPL 2021, Sanju Samson, Kane Williamson
SRH vs RR Live Score: प्लेऑफ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने बिगाड़ा राजस्थान रॉयल्स का गणित, दुबई के मैदान पर 7 विकेट से हराया- Follow live updates- प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सनराजइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स का गणित बिगाड़ दिया है। दरअसल, दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 40वें […]

SRH vs RR Live Score: प्लेऑफ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने बिगाड़ा राजस्थान रॉयल्स का गणित, दुबई के मैदान पर 7 विकेट से हराया- Follow live updates- प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सनराजइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स का गणित बिगाड़ दिया है। दरअसल, दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 40वें मैच में सनराजइजर्स ने रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब राजस्थान को अपने बचे बाकी सभी 4 मैच जीतने होंगे। यदि एक भी हारती है, तो उसे फिर भगवान भरोसे ही रहना होगा। जबकि 2 मैच हारती है, तो वह भी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। अभी राजस्थान के 8 पॉइंट हैं।  मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें… SRH vs RR Live Score, Sunrisers Hyderabad, Rajasthan Royals, SRH vs RR Live Streaming, SRH vs RR Live Scorecard, SRH vs RR Live match, IPL live score, IPL 2021, Sanju Samson, Kane Williamson– Follow live hindi.insidesport.in

दुबई में खेल गए मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके बाद राजस्थान टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 165 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में हैदराबाद टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 167 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के अपटेड्स…

  • 19वां ओवर मुस्तफिजुर ने किया, लेकिन वे कुछ कमाल नहीं दिखा सके। ओवर की 3 बॉल पर ही सनराइजर्स के कप्तान केन विलियम्सन ने 2 चौके लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। आखिरी चौके में विलियम्सन ने मैच जीतने के साथ ही अपनी फिफ्टी भी पूरी की।
  • 18वां ओवर चेतन सकारिया लेकर आए, जो काफी महंगा साबित हुआ। अभिषेक शर्मा ने पहली ही बॉल पर छक्का जमाकर स्वागत किया। इसके बाद विलियम्सन ने एक चौका लगाकर ओवर में 16 रन निकाल लिए। यहां से हैदराबाद को जीत के लिए 12 बॉल पर सिर्फ 6 रन की जरूरत।
  • 17वां ओवर मुस्तफिजुर रहमान लेकर आए। उनसे विकेट की उम्मीद थी, लेकिन वे खरे नहीं उतरे। हालांकि, रहमान ने सधी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 4 रन ही दिए। यहां से हैदराबाद को जीत के लिए 18 बॉल पर 22 रन की जरूरत।
  • 16वां ओवर चेतन सकारिया ने किया। डेथ ओवर में भी सकारिया ने लाइन लेंथ से बॉलिंग करते हुए सिर्फ 8 रन ही दिए। यहां से हैदराबाद को जीत के लिए 24 बॉल पर 26 रन की जरूरत।
  • 15वां ओवर क्रिस मॉरिस को मिला। अपना तीसरा ओवर लेकर आए मॉरिस ने सिर्फ 7 रन दिए। ओवर में अभिषेक वर्मा ने एक बाउंड्री लगाई। यहां से हैदराबाद को जीत के लिए 30 बॉल पर 34 रन की जरूरत।
  • 14वां ओवर चेतन सकारिया ही लेकर आए। लगातार दूसरे ओवर में सकारिया ने सधी हुई गेंदबाजी की। इसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए।
  • 13वां ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने किया। इसमें उन्होंने एक चौका खाते हुए 5 रन जरूर दिए, लेकिन एक सफलता भी हासिल की। ओवर की आखिरी बॉल पर प्रियम गर्ग मुस्तफिजुर के हाथों की फॉलोथ्रू में कैच आउट हुए।
  • 12वां ओवर राजस्थान टीम के लिए अच्छा रहा। अपना पहला ओवर कर रहे चेतन सकारिया ने 5 बॉल में सिर्फ 3 रन दिए। आखिरी बॉल पर इस तेज गेंदबाज ने जेसन रॉय को कैच आउट कराया। जेसन रॉय ने 42 बॉल पर 60 रन की पारी खेली।
  • 11वां ओवर हैदराबाद टीम के लिए बेहद शानदार रहा। राहुल तेवतिया के इस ओवर में जेसन रॉय ने एक छक्का और 3 चौके लगाते हुए कुल 21 रन बनाए। इसी ओवर में जेसन रॉय ने फिफ्टी भी पूरी की। हालांकि, ओवर की 5वीं बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने जेसन रॉय का कैच ड्रॉप किया।
  • 10वां ओवर महिपाल लोमरोर लेकर आए। इसमें कप्तान केन विलियम्सन ने शानदार छ्क्का लगाया। इसी के साथ हैदराबाद टीम ने ओवर में 9 रन बनाए।
  • 9वां ओवर राहुल तेवतिया ने किया। यह उनका लगातार दूसरा किफायती ओवर रहा। इसमें राहुल ने सिर्फ 6 रन ही दिए।
  • 8वां ओवर महिपाल लोमरोर ने ही कंटिन्यू किया। उन्होंने ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन दिए।
  • 7वां ओवर स्पिनर राहुल तेवतिया ने किया। इसमें उन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी और ओवर में सिर्फ 5 ही रन दिए।
  • छठा ओवर स्पिनर महिपाल लोमरोर को मिला और उन्होंने कप्तान को निराश भी नहीं किया। लोमरोर ने पहली ही बॉल पर ऋद्धिमान साहा को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। साथ ही ओवर में भी सिर्फ 6 रन दिए। साहा ने 11 बॉल पर 18 रन बनाए।
  • 5वां ओवर जेसन रॉय ने हैदराबाद के लिए शानदार बना दिया। इस ओपनर ने क्रिस मॉरिस की बॉल पर लगातार 4 चौके जमाए। इसी के साथ ओवर में कुल 18 रन बने। इसी ओवर में हैदराबाद ने 50 रन का स्कोर भी पार किया।
  • चौथा ओवर मुस्तफिजुर रहमान लेकर आए। इसमें जेसन रॉय ने अपने हाथ खोले और लगातार 3 चौके जमाए। इसी के साथ जेसन रॉय ने मुस्तफिजुर के पहले ही ओवर में 13 रन जड़ दिए।
  • तीसरा ओवर उनादकट ने किया। ऋद्धिमान साहा ने उनका स्वागत छक्का लगाकर किया। 5वीं बॉल पर एक और चौका जमाते हुए साहा ने इस ओवर में 12 रन निकाले।
  • दूसरा ओवर क्रिस मॉरिस लेकर आए। उन्होंने भी हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। मॉरिस ने ओवर में सिर्फ 6 रन दिए।
  • पहला ओवर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने किया। उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 रन दिए। ओवर में ऋद्धिमान साहा ने एक बाउंड्री भी लगाई।

SRH vs RR Live Score, Sunrisers Hyderabad, Rajasthan Royals, SRH vs RR Live Streaming, SRH vs RR Live Scorecard, SRH vs RR Live match, IPL live score, IPL 2021, Sanju Samson, Kane Williamson- Follow live hindi.insidesport.in

Sunrisers Hyderabad Innings 167/3 (18.3 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Jason Roy c SV Samson b C Sakariya 60 42 8 1 142.86
Wriddhiman Saha (WK) st SV Samson b MK Lomror 18 11 2 1 163.64
Kane Williamson (C) Not out 51 41 5 1 124.39
Priyam Garg c & b Mustafizur Rahman 0 1 0 0 0.00
Abhishek Sharma Not out 21 16 1 1 131.25
Extra 17 (b 4, w 9, nb 0, lb 4)
Total 167/3 (18.3)
Yet To Bat Abdul SamadJason HolderRashid KhanB KumarSandeep SharmaS Kaul
BOWLING O M R W ECON
Jaydev Unadkat 2 0 20 0 10.00
Chris Morris 3 0 27 0 9.00
Mustafizur Rahman 3.3 0 26 1 7.43
Mahipal Lomror 3 0 22 1 7.33
Rahul Tewatia 3 0 32 0 10.67
Chetan Sakariya 4 0 32 1 8.00
Fall Of Wickets FOW Over
Wriddhiman Saha 1-57 5.1
JJ Roy 2-114 11.6
Priyam Garg 3-119 12.6

संजू सैमसन ने खेली ताबड़तोड़ पारी

राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 57 बॉल पर 82 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके जमाए। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 36 और महिपाल लोमरोर ने 29 रन बनाए। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने 2 विकेट झटके।

SRH vs RR Live Score, Sunrisers Hyderabad, Rajasthan Royals, SRH vs RR Live Streaming, SRH vs RR Live Scorecard, SRH vs RR Live match, IPL live score, IPL 2021, Sanju Samson, Kane Williamson- Follow live hindi.insidesport.in

राजस्थान रॉयल्स की पारी के अपटेड्स…

  • 20वां ओवर हैदराबाद के लिए काफी शानदार रहा। इस आखिरी ओवर में सिद्धार्थ कौल ने 4 रन देकर 2 विकेट निकाले। उन्होंने पहले संजू सैमसन को कैच आउट कराया। इसके बाद आए रियान पराग भी एक ही बॉल खेलकर कैच आउट हो गए।
  • 19वां ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। इस डेथ ओवर में भुवी ने सिर्फ 7 रन दिए। हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी।
  • 18वां ओवर जेसन होल्डर को मिला। अपने आखिरी ओवर में होल्डर ने 10 रन दिए। इसी ओवर में महिपाल लोमरोर को एक जीवनदान भी मिला। संदीप शर्मा ने उनका आसान कैच छोड़ा।
    17वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया। इसमें उन्होंने सिर्फ एक ही बाउंड्री खाई। राजस्थान टीम ने इस ओवर में 10 रन बनाए।
  • 16वां ओवर राजस्थान टीम के लिए शानदार रहा। इसमें संजू सैमसन ने अपनी फिफ्टी पूरी की। साथ ही 2 छक्के और एक चौका लगाते हुए ओवर में 20 रन बनाए। यह ओवर सिद्धार्थ कौल ने किया।
  • 15वां ओवर राशीद खान लेकर आए। यह उनका आखिरी ओवर भी रहा। इसमें संजू सैमसन ने शानदार छक्का लगाते हुए ओवर में 11 रन बनाए।
  • 14वां ओवर जेसन होल्डर ने किया। महिपाल लोमरोर ने ओवर में एक शानदार छक्का जड़ा। इसी के साथ होल्डर के इस ओवर में राजस्थान टीम ने 10 रन निकाले।
  • 13वां ओवर राशीद खान लेकर आए। इसमें लोमरोर ने एक चौका लगाते हुए ओवर में 9 रन बनाए।
  • 12वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने काफी किफायती किया। इसमें उन्होंने सिर्फ 2 रन ही दिए। ओवर में 5 बॉल महिपाल लोमरोर ने खेलीं।
  • 11वां ओवर हैदराबाद टीम के लिए अच्छा रहा। राशीद खान ने पहली ही बॉल पर लियाम लिविंगस्टोन को अब्दुल समद के हाथों कैच आउट कराया। ओवर भी काफी किफायती रहा। इसमें सिर्फ 4 ही रन बने।
  • 10वां ओवर स्पिनर अभिषेक वर्मा ने किया। इसमें संजू सैसमन ने एक बाउंड्री लगाते हुए ओवर में 9 रन बनाए।
  • 9वां ओवर लेकर आए संदीप शर्मा ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड किया। जायसवाल ने 23 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। आउट होने से ठीक पहले यशस्वी ने छक्का लगाया था। ओवर में 8 रन बने।
  • 8वां ओवर जेसन होल्डर ने किया। वे लगातार दूसरे ओवर में किफायती साबित हुए। होल्डर ने इस ओवर में सिर्फ 3 ही रन दिए।
  • 7वां ओवर लेग स्पिनर राशीद खान लेकर आए। उन्होंने ओवर में 8 रन दिए। इसमें यशस्वी जायसवाल ने एक बाउंड्री लगाई।
  • छठा और पावरप्ले का आखिरी ओवर सिद्धार्थ कौल ने किया। उन्होंने ओवर में 2 चौके खाते हुए 12 रन दिए। दोनों बाउंड्री राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने लगाई।
  • 5वें ओवर में जेसन होल्डर आए और उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी की। होल्डर ने बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। उनके ओवर में सिर्फ 4 ही रन बने।
  • चौथे ओवर में भी भुवनेश्वर कुमार ने 11 रन दिए। इस ओवर में संजू सैमसन और जायसवाल दोनों ने ही बाउंड्री लगाई।
  • तीसरा ओवर लेकर आए संदीप शर्मा का लगातार दूसरा ओवर महंगा साबित हुआ। यशस्वी जायसवाल ने 2 चौके लगाते हुए एक बार फिर संदीप के ओवर में 11 रन निकाले।
  • दूसरा ओवर लेकर आए पेसर भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद टीम को पहली सफलता दिलाई। भुवी ने इविन लुइस को पहली ही बॉल पर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट कराया। साथ ही ओवर में एक भी रन नहीं दिया। जबकि लुइस ने 6 रन बनाए।
  • पहला ओवर तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने किया। ओवर में राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल और इविन लुइस ने 1-1 चौका लगाया। संदीप के ओवर में 11 रन बने।
Rajasthan Royals Innings 164/5 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Evin Lewis c Abdul Samad b B Kumar 6 4 1 0 150.00
Yashasvi Jaiswal b Sandeep Sharma 36 23 5 1 156.52
Sanju Samson (WK/C) c Jason Holder b S Kaul 82 57 7 3 143.86
Liam Livingstone c Abdul Samad b Rashid Khan 4 6 0 0 66.67
Mahipal Lomror Not out 29 28 1 1 103.57
Riyan Parag c JJ Roy b S Kaul 0 1 0 0 0.00
Rahul Tewatia Not out 0 1 0 0 0.00
Extra 7 (b 1, w 3, nb 0, lb 3)
Total 164/5 (20)
Yet To Bat CH MorrisJaydev UnadkatC SakariyaMustafizur Rahman
BOWLING O M R W ECON
Sandeep Sharma 3 0 30 1 10.00
Bhuvneshwar Kumar 4 1 28 1 7.00
Jason Holder 4 0 27 0 6.75
Siddarth Kaul 4 0 36 2 9.00
Rashid Khan 4 0 31 1 7.75
Abhishek Sharma 1 0 8 0 8.00
Fall Of Wickets FOW Over
Evin Lewis 1-11 1.1
Yashasvi Jaiswal 2-67 8.4
LS Livingstone 3-77 10.1
SV Samson 4-161 19.2
R Parag 5-162 19.4

हैदराबाद टीम में 4 बड़े बदलाव हुए
सनराइजर्स के कप्तान केन विलियम्सन ने टीम में 4 बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने ओपनर डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, केदार जाधव को बाहर का रास्ता दिखाया। उनकी जगह जेसन रॉय, प्रियम गर्ग, अभिषेक वर्मा को मौका मिला। साथ ही चोटिल खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया।

सैमसन ने प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए। चोटिल कार्तिक त्यागी को आराम दिया है। इनके अलावा तबरेज शम्सी और डेविड मिलर को भी बाहर किया गया। जयदेव उनादकट, क्रिस मॉरिस और इविन लुइस की टीम में वापसी हुई।

दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान/कीपर), एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, महिपाल लोमरोर, लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।

SRH vs RR Live Score, Sunrisers Hyderabad, Rajasthan Royals, SRH vs RR Live Streaming, SRH vs RR Live Scorecard, SRH vs RR Live match, IPL live score, IPL 2021, Sanju Samson, Kane Williamson- Follow live hindi.insidesport.in

Also READ: IPL 2021 Playoffs Race: Sunrisers crash out, Delhi Capitals almost through…

Editors pick