Cricket
SRH vs PBKS IPL 2021: Sunrisers Hyderabad पर जीत के बाद KL Rahul का बड़ा बयान, कहा- Punjab Kings की बदौलत बढ़ी होगी TRP

SRH vs PBKS IPL 2021: Sunrisers Hyderabad पर जीत के बाद KL Rahul का बड़ा बयान, कहा- Punjab Kings की बदौलत बढ़ी होगी TRP

IPL 2021, KL Rahul, Sunrisers Hyderabad, TRP, TV TRP, Punjab Kings, SRH vs PBKS IPL 2021
SRH vs PBKS IPL 2021: Sunrisers Hyderabad पर जीत के बाद KL Rahul का बड़ा बयान, कहा- Punjab Kings की बदौलत बढ़ी होगी TRP- पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने शनिवार (25 सितंबर) को शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग के कम स्कोर के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच रन से जीत के बाद कहा […]

SRH vs PBKS IPL 2021: Sunrisers Hyderabad पर जीत के बाद KL Rahul का बड़ा बयान, कहा- Punjab Kings की बदौलत बढ़ी होगी TRP- पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने शनिवार (25 सितंबर) को शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग के कम स्कोर के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच रन से जीत के बाद कहा कि वे इन करीबी मैचों के आदी हो गए हैं। राहुल ने कहा,‘‘अब इन (करीबी मुकाबलों) मैचों का आदी हो गया हूं। उम्मीद करता हूं कि पंजाब किंग्स की बदौलत टीआरपी बढ़ी होगी। हम जीत गये, कुछ और नहीं कहना।’’ IPL 2021, KL Rahul, Sunrisers Hyderabad, TRP, TV TRP, Punjab Kings, SRH vs PBKS IPL 2021- Follow hindi.insidesport.in

SRH vs PBKS IPL 2021:  राहुल ने जेसन होल्डर की तारीफ की जिन्हें ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘होल्डर ने शानदार पारी खेली। उसने एक ही ओवर में मेरा और मयंक अग्रवाल का विकेट झटका। पिच में कोई तेजी नहीं थी। हमारे लिए डटे रहना अहम था। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। इस जीत से हमें भरोसा हो गया है कि हम चाहे कैसी भी स्थिति में हों, हमारे गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर सकते हैं। शमी ने दो विकेट झटककर बढ़िया शुरूआत की। ’’

ये भी पढ़ें- SRH vs PBKS IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पंजाब किंग्स ने 12 साल बाद किया ऐसा कमाल

SRH vs PBKS IPL 2021:  ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जेसन होल्डर ने कहा, ‘‘बुरी हार। हम मैच जीतने के करीब पहुंचे थे लेकिन अंत में काफी कुछ हुआ। गेंद से अच्छी शुरूआत करना अच्छा।’’ वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने पहले पंजाब किंग्स के तीन विकेट झटके जिससे वे सात विकेट पर 125 रन ही बना सके। फिर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में पांच छक्कों से नाबाद 47 रन बनाकर मैच को करीबी बना दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उसके कप्तान केन विलियमसन ने हार के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने शानदार काम किया। पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी। हम मैच को करीबी पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। जेसन होल्डर ने शानदार प्रयास किया। यह सत्र काफी निराशाजनक रहा। हमें पहले हाफ से कुछ सबक लेना चाहिए था।’’

IPL 2021, KL Rahul, Sunrisers Hyderabad, TRP, TV TRP, Punjab Kings, SRH vs PBKS IPL 2021- Follow hindi.insidesport.in

Editors pick