Cricket
SRH vs KKR IPL 2021: स्टैंड्स में बैठे नजर आए पूर्व कप्तान डेविड वार्नर, सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

SRH vs KKR IPL 2021: स्टैंड्स में बैठे नजर आए पूर्व कप्तान डेविड वार्नर, सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

SRH vs KKR IPL 2021: स्टैंड्स में बैठे नजर आए पूर्व कप्तान David Warner, Sunrisers Hyderabad खिलाड़ियों का ऐसे बढ़ाया हौसला
SRH vs KKR IPL 2021: स्टैंड्स में बैठे नजर आए पूर्व कप्तान David Warner, Sunrisers Hyderabad खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला- रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने हैं। हैदराबाद जहां प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीदें बनाए रखने […]

SRH vs KKR IPL 2021: स्टैंड्स में बैठे नजर आए पूर्व कप्तान David Warner, Sunrisers Hyderabad खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला- रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने हैं। हैदराबाद जहां प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीदें बनाए रखने के लिए जीतना जरुरी है। मैच में हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर टीम को चियर्स करने पहुंचे, वह टीम के साथ नहीं बल्कि स्टैंड्स में बैठे नजर आए। Indian Premier League, David Warner

SRH vs KKR IPL 2021: टीम के झंडे को लहराते हुए डेविड वार्नर नेबढ़ाया हौसला

सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत बतौर कप्तान डेविड वार्नर के साथ की थी, लेकिन टीम के लचर प्रदर्शन ने मैनेजमेंट को कप्तानी वार्नर से बदलकर केन विलियमसन के हाथों में देने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, सिर्फ कप्तान बदला और टीम की किस्मत वैसी ही रही।

टीम यूएई पहुंचकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। टीम अपने आयोजित मैचों को खेल रही है, इस बीच केकेकर के खिलाफ मैच में टीम की प्लेइंग से बाहर हुए डेविड वार्नर स्टैंड्स से टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें – थर्ड अंपायर ने दिया गलत फैसला! सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने की आलोचना

SRH vs KKR: डेविड वार्नर आईपीएल 2021 

आईपीएल 2021 में डेविड वार्नर ने कुल 8 मैच खेले. इसमें उन्होंने 195 रन बनाए। पूरे सीजन उन्होंने कुल 15 चौके और 6 छक्के लगाए। जिस तरह की वार्नर की छवि है, ये प्रदर्शन देखकर वह खुद भी नाराज होंगे। खैर, वार्नर अभी यूएई में ही रुकेंगे और आईपीएल के बाद वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ेंगे।

David Warner, Indian Premier League

Editors pick