Cricket
Sreesanth Spot-fixing scandal: श्रीसंत का बड़ा खुलासा, बताया मैच फिक्सिंग के लिए कितने पैसे हुए थे ऑफर? एक ओवर में क्या था करना?

Sreesanth Spot-fixing scandal: श्रीसंत का बड़ा खुलासा, बताया मैच फिक्सिंग के लिए कितने पैसे हुए थे ऑफर? एक ओवर में क्या था करना?

Sreesanth Spot-fixing scandal: S Sreesanth का बड़ा खुलासा, बताया Match Fixing के लिए कितने पैसे हुए थे ऑफर? – IPL 2013, Rajasthan Royals
Sreesanth Spot-fixing scandal: श्रीसंत का बड़ा खुलासा, बताया मैच फिक्सिंग के लिए कितने पैसे हुए थे ऑफर? एक ओवर में क्या था करना? पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आखिरकार साल 2013 में आईपीएल में हुए स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के बारे में खुलकर बात की है। इसमें राजस्थान रॉयल्स के कुछ अन्य खिलाड़ियों के […]

Sreesanth Spot-fixing scandal: श्रीसंत का बड़ा खुलासा, बताया मैच फिक्सिंग के लिए कितने पैसे हुए थे ऑफर? एक ओवर में क्या था करना? पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आखिरकार साल 2013 में आईपीएल में हुए स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के बारे में खुलकर बात की है। इसमें राजस्थान रॉयल्स के कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ उनका नाम भी आया था, जिसकी वजह से उन पर आजीवन बैन लगा था। Sreesanth Spot-fixing scandal, IPL 2013, Rajasthan Royals, S Sreesanth, Match Fixing

Sports Keeda को दिए गए इंटरव्यू में श्रीसंत ने स्कैंडल में अपने हिस्से के बारे में खुलासा किया।

उस एक ओवर में 14 से ज्यादा रन देने थे

उन्होंने कहा, “ये पहला इंटरव्यू है जिसमें मैं इसके बारे में शेयर कर रहा हुं और समझा रहा हुं। उसमें एक ओवर में 14 या उसे ज्यादा रन जाने चाहिए। मैंने चार गेंद में पांच रन दिए थे। मैंने उस आईपीएल गेम में कोई नो बॉल, कोई वाइड और यहां तक कि कोई धीमी गेंद भी नहीं फेंकी थी। पैर की 12 सर्जरी होने के बाद भी मैं 130 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था।”

श्रीसंत ने बताया कि वो चोट से उबरने के बाद भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे थे।

 2 लाख रुपये की पार्टियां करते थे श्रीसंत

तेज गेंदबाज ने कहा, “मैंने ईरानी ट्रॉफी खेल ली थी और मैं साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलना चाह रहा था, ताकि हम सितंबर 2013 में जीत जाए। हम वहां पहले जा रहे थे, सितंबर में वहां गेंद अच्छी तरह से हिलती है। उस समय मेरा मकसद वो सीरीज खेलना था। मेरे जैसा इंसान ऐसा क्यों करेगा, वो भी सिर्फ 10 लाख रुपयों के लिए? मैं बड़ी बात नहीं कर रहा लेकिन उस समय मैं जो पार्टियां करता था उसके बिल्स 2 लाख रुपये तक आते थे।”

श्रीसंत ने कहा कि वो अपना अधिकतर पेमेंट अपने कार्ड से करते थे न की नगद। साथ उन्होंने ये भी कहा उनके परिवार वाले और शुभचिंतकों ने उन्हें उस स्थिति से निकलने में मदद की।

कैश नहीं कार्ड से होती थी पेमेंट

केरल के क्रिकेटर ने कहा, “मैं अपने कार्ड से सभी पेमेंट करता था, कैश ने नहीं। अगर मेरे पास इतना कैश होता, तो मैं उसे बेतहाशा खर्च करता होता। मैं उस समय हर आम इंसान का ख्याल रखा है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ मदद करने और देने में विश्वास रखा है। मैंने काफी लोगों की मदद की है और उनकी दुआओं ने इससे निकले में मेरी मदद की। मैं बस इतना ही पूछूंगा – दो गेंद, पांच रन और दो गेंद बाकी। मैंने अब तक जो निवेश किया है, उसे मैं कैसे दे दूं?”

उन पर लगा बैन हटने के बाद, श्रीसंत ने इस साल की शुरुआत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है।

ये भी पढ़ें – IPL 2021: Virat Kohli की शर्टलेस PIC वायरल, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

Sreesanth Spot-fixing scandal, IPL 2013, Rajasthan Royals, S Sreesanth, Match Fixing

Editors pick