Cricket
11 साल के बाद साउथ अफ्रीका करेगी विंडीज का दौरा, खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज

11 साल के बाद साउथ अफ्रीका करेगी विंडीज का दौरा, खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज

11 साल के बाद साउथ अफ्रीका करेगी विंडीज का दौरा, खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज
11 साल के बाद साउथ अफ्रीका करेगी विंडीज का दौरा, खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज : क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है कि प्रोटीज टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. ये साल 2010 के बाद साउथ अफ्रीका का विंडीज का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा. उसके बाद एक ट्राईसीरीज भी होगी […]

11 साल के बाद साउथ अफ्रीका करेगी विंडीज का दौरा, खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज : क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है कि प्रोटीज टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. ये साल 2010 के बाद साउथ अफ्रीका का विंडीज का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा. उसके बाद एक ट्राईसीरीज भी होगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया शामिल हो जाएगी, ये ट्राईसीरीज आखिरी बार साल 2016 में हुई थी.

10 जून से 3 जुलाई तक चलने वाले इस टूर में दो टेस्ट मैच और पांट टी-20 मैच खेले जाएंगे. मैच मैच सेंट लुसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर होंगे और टी-20 सीरीज ग्रेनाडा के नेशनल क्रिके स्टेडियम में खेली जाएगी.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि वे काफी खुश हैं कि उनकी टीम कैरेबिया जाने वाली है और उन्होंने क्रिकेट वेस्टइंडीज का शुक्रिया अदा किया साथ ही उन्होंने सेंट लूसिया और ग्रेनाडा की सरकारों का भी मदद के लिए आभार व्यक्त किया.

स्मिथ ने कहा, “हम पुरुषों की टीम के वेस्टइंडीज दौरे की आधिकारिक पुष्टि होने पर बेहद खुश हैं. COVID-19 ने ICC फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम को खराब किया है और हम क्रिकेट वेस्टइंडीज और सेंट लूसिया और ग्रेनाडा की सरकारों के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि दौरे की योजना के अनुसार हम कैसे आगे बढ़ेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “मेजबान देश ने बहुत ही कम समय में इंतजाम किया और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका उनके उत्साह और हमारी मेजबानी करने के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता है.”

2010 में हुए द्विपक्षीय दौरे की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 से तीन मैचों की सीरीज जीती थी (दूसरा टेस्ट ड्रॉ था). वहीं, लिमिटेड ओवर सीरीज में मेजबान टीम क्लीन स्वीप हो गई थी.

Editors pick