Cricket
आईपीएल 2021 को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- IPL नहीं हुआ तो BCCI को होगा 2500 करोड़ का घाटा-

आईपीएल 2021 को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- IPL नहीं हुआ तो BCCI को होगा 2500 करोड़ का घाटा-

आईपीएल 2021 को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- IPL नहीं हुआ तो BCCI को होगा 2500 करोड़ का घाटा-
आईपीएल 2021 को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- IPL नहीं हुआ तो BCCI को होगा 2500 करोड़ का घाटा-  कोरोना के कहर के कारण आईपीएल 2021 का मौजूदा सीजन स्थगित करना पड़ा है। इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अगर बोर्ड इस सीजन को पूरा […]

आईपीएल 2021 को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- IPL नहीं हुआ तो BCCI को होगा 2500 करोड़ का घाटा-  कोरोना के कहर के कारण आईपीएल 2021 का मौजूदा सीजन स्थगित करना पड़ा है। इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अगर बोर्ड इस सीजन को पूरा नहीं करा पाता है तो उसे 2500 करोड़ रुपये का घाटा सहना होगा। आईपीएल का मौजूदा सीजन कोरोना के चलते उस वक्त स्थगित करना पड़ा, जब 4 टीमों के बायो बबल में यह वायरस प्रवेश कर गया।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: भारत से इंग्लैंड रवाना होंगे विलियमसन और साथी खिलाड़ी, शेड्यूल जारी, दिल्ली में बना मिनी बायो बबल

बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने यह माना की स्पॉन्सरशिप और ब्रॉडकास्टिंग के तहत हुए करार के चलते काफी पैसा दाव पर लगा है। ऐसे में बोर्ड उन चीजों पर काम कर रहा है, जिससे इस टूर्नामेंट का फिर से सफल आयोजन किया जा सके। अगर बीसीसीआई ऐसा नहीं कर पाता है तो उसे 2500 करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा का घाटा उठाना पड़ेगा।

गांगुली ने कहा, ‘कई चीजें इससे जुड़ी हैं और हम धीरे-धीरे उन पर काम करना शुरू करेंगे। अगर हम आईपीएल पूरा करना में विफल हुए, तो हमें करीब 2500 करोड़ का घाटा सहना होगा। यह अभी शुरुआती आकलन है।’

इसके साथ ही उन्होंने यह हिंट भी दिया कि अगर संभव हुआ तो हम इसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयोजित करने की कोशिश करेंगे। सौरव गांगुली ने कहा, अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया के पास इंग्लैंड दौरे के बाद और टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ समय होगा, जिसमें इस टूर्नामेंट का आयोजन पूरा करने के चांस होंगे।

Editors pick