Cricket
World Cup के बाद Smriti Mandhana बन सकती है कप्तान, जानिए पूर्व कोच WV Raman ने क्या कुछ कहा

World Cup के बाद Smriti Mandhana बन सकती है कप्तान, जानिए पूर्व कोच WV Raman ने क्या कुछ कहा

Rahul Dravid के बल्ले से भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले और क्रिकेट के दीवानों की क्रश Smriti Mandhana अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।
World Cup के बाद Smriti Mandhana बन सकती है कप्तान, जानिए पूर्व कोच WV Raman ने क्या कुछ कहा- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टीम की कप्तानी सौंप देनी चाहिए, ये किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा. रमन ने कहा – 25 […]

World Cup के बाद Smriti Mandhana बन सकती है कप्तान, जानिए पूर्व कोच WV Raman ने क्या कुछ कहा- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टीम की कप्तानी सौंप देनी चाहिए, ये किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा. रमन ने कहा – 25 साल की स्मृति मंधाना 2013 में डेब्यू के बाद से टीम की महत्वपूर्ण प्लेयर रही हैं। Indian Women’s Cricket Team, WV Raman, Mithali Raj, Smriti Mandhana

रमन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा- कप्तानी का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि मंधाना कप्तान हो सकती हैं। वह खेल को अच्छे से समझती हैं। वह कई वर्षों से क्रिकेट खेल रही है। रमन ने कहा कि विश्व कप में टीम का चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो, टूर्नामेंट के बाद मंधाना को कप्तान बना देना चाहिए।

उन्होंने कहा, यह एक अच्छा समय हो सकता है और एक युवा क्रिकेटर को कप्तानी देने का मतलब है कि वह कुछ वर्षों तक टीम का नेतृत्व कर सकती है। उन्होंने कहा, अभी कप्तान बदलने का सही समय नहीं है। हाल के दिनों में चाहे जो भी नतीजा रहा हो टीम को विश्व कप तक इंतजार करना चाहिए। विश्व कप में चाहे चाहे जो भी परिणाम रहे मुझे लगता है कि स्मृति को कप्तानी सौंप देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – इंग्लैंड और MS Dhoni की CSK को लगा बड़ा झटका, ऑलराउंडर Sam Curran टी20 वर्ल्ड कप और IPL के बाकी मैचों से बाहर

फिलहाल 38 साल की अनुभवी मिताली राज भारत की टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान हैं, जबकि 32 वर्षीय हरमनप्रीत कौर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की प्रभारी हैं। रमन के कोच रहते भारतीय टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। उनकी जगह इस साल रमेश पवार को टीम को कोच नियुक्त कर दिया गया था। पीटीआई भाषा

Also Read – DC’s Ripal Patel delighted to meet MS Dhoni on debut, says, ‘he gave me a lot of confidence

Indian Women’s Cricket Team, WV Raman, Mithali Raj, Smriti Mandhana

Editors pick