Cricket
SL vs PAK Highlights: बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी पटखनी

SL vs PAK Highlights: बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी पटखनी

SL vs PAK Highlights: बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी पटखनी
SL vs PAK Highlights: श्रीलंका ने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर सुपर-4 का आखिरी मुकाबला अपने नाम किया है। वहीं रविवार को इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले टॉस हारते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 121 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए […]

SL vs PAK Highlights: श्रीलंका ने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर सुपर-4 का आखिरी मुकाबला अपने नाम किया है। वहीं रविवार को इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले टॉस हारते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 121 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 17 ओवरों में इस टारगेट को छू लिया। Asia Cup 2022 की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

वहीं इस मुकाबले में सबसे बेहतरीन श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी देखने को मिली। इस दौरान श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट वानिंदु हसरंगा ने अपने नाम किए। जबकि महेश थीक्षणा ने 2, डेब्यू मैच में प्रमोद मदुशन ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा डी सिल्वा और करुणारत्ने ने 1-1 विकेट हासिल किया।

पाथुम निसांका बल्ले से 48 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाकर श्रीलंका टीम के स्टार रहे। दरअसल श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 1 रन के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गंवाया। वहीं इसके बाद जल्द ही दूसरा विकेट भी पवेलियन लौट गया। इसके बाद निसांका और राजपक्षे ने टीम की पारी को संभाला लेकिन राजपक्षे भी अपना विकेट खो बैठे। हालांकि, श्रीलंका ने 3 ओवर में 122 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। आखिर में वानिंदु हसरंगा ने निसांका के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाने का काम किया।

वहीं पाकिस्तान की बात करें तो, श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में पाक टीम बल्लेबाजी में बिलकुल फेल रही। जल्द ही टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा दिया। इसके बाद चमिका करुणारत्ने ने फखर जमान को आउट कर पाकिस्तान टीम पर दबाव बनाया।  इसके बाद तो मानो पाकिस्तान टीम के खेलने के रवैये में काफी बदलाव था। बाबर आजम ने एक बार फिर अपने फैंस को नाखुश किया। और पूरी पाकिस्तान टीम जल्द ही 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गई।

पाकिस्तान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हसनैन और राउफ ने 2-2 जबकि कादिर ने एक विकेट अपने नाम किया।

Sri Lanka Highlights- 124 Runs (Over 17)

SriLanka Scorecard

Batsmen R B 4S 6S SR
Pathum Nissanka Not out 51 42 5 1 121.43
Kusal Mendis (WK) c Iftikhar Ahmed b M Hasnain 0 1 0 0 0.00
Danushka Gunathilaka c Mohammad Rizwan b Haris Rauf 0 4 0 0 0.00
Dhananjaya de Silva c & b Haris Rauf 9 12 1 0 75.00
Bhanuka Rajapaksa c Haris Rauf b Usman Qadir 24 19 0 2 126.32
Dasun Shanaka (C) Not out 3 6 0 0 50.00
Extra 4 (b 0, w 0, nb 0, lb 4)
Total 91/4 (14)
Yet To Bat C KarunaratneW HasarangaPM LiyanagamageM TheekshanaD Madushanka
BOWLING O M R W ECON
Mohammad Hasnain 2 0 5 1 2.50
Haris Rauf 2 0 8 2 4.00
Hasan Ali 2 0 21 0 10.50
Mohammad Nawaz 4 0 21 0 5.25
Usman Qadir 4 0 32 1 8.00
Fall Of Wickets FOW Over
K Mendis 1-1 0.2
D Gunathilaka 2-2 1.2
D de Silva 3-29 4.6
B Rajapaksa 4-80 11.3

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण श्रीलंका की शानदार जीत।

श्रीलंका ने फाइनल से पहले सुपर-4 के आखिरी मुकाबले और ड्रेस रिहर्सल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से मात दी है।

हसरंगा ने विजयी रन बनाया और श्रीलंका को बेहतरीन जीत दिलाई। श्रीलंकाई टीम ने भारत और पाकिस्तान को बैक टू बैक हराया।

Wicket 5: हसनैन ने Six के बाद अपना विकेट हासिल किया। शनाका महज 16 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन उससे पहले वो टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा गए हैं।स्कोर- 113/5

DRS! लेकिन अल्ट्रा एज के हिसाब से कोई बल्ला नहीं था। शनाका बाल-बाल बचे।

Six! एक मिस यॉर्कर जो फुलटॉस में बदल गई और कप्तान शनाका ने बाउंड्री के पार भेज कर सिक्स जड़ा है। लंका को सिर्फ 19 की जरूरत है। स्कोर-103/4

Four! शनाका श्रीलंका को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं। श्रीलंका को अभी सिर्फ 25 रनों की जरूरत है। स्कोर- 97/4

FIFTY! पाथुम निसांका ने पूरा किया अपना अर्धशतक। वह श्रीलंका की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। स्कोर- 89/4

Wicket 4: कादिर ने श्रीलंका को दिया बड़ा झटका। राजपक्षे को भेजा पवेलियन। स्कोर- 80/4

निसांका 24 गेंद पर 30 रन और राजपक्षे 13 गेंद पर 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे। संभाली श्रीलंका की पारी। स्कोर- 58/3

Wicket 3: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, डी सिल्वा 9 रन बनाकर हुए आउट, रउफ ने दिलाई पाकिस्तान को कामयाबी। स्कोर-25/3

श्रीलंका ने दो विकेट गंवाए हैं और दोनों बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।

Wicket 2: हारिस रऊफ ने पाकिस्तान को दिलाई दूसरी सफलता। गुणथिलका को भेजा पवेलियन। श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा। स्कोर- 2/2

कुसल मेंडिस के बाद दनुष्का गुणाथिलका आए क्रीज पर।

Wicket 1: पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत, हसनैन ने कुसल मेंडिस को शॉर्ट गेंद पर गोल्डन डक के लिए आउट किया। स्कोर- 1/1

श्रीलंका की तरफ से क्रीज पर कुसल मेंडिस और पाथुम निसांका की जोड़ी आई है।

श्रीलंका के सामने 122 रनों का टारगेट। 120 गेंदों पर 122 रन बनाने हैं।

Pakistan Highlights- 121 Runs (Over 19.1)

Pakistan Scorecard

Batsmen R B 4S 6S SR
Mohammad Rizwan (WK) c K Mendis b PM Liyanagamage 14 14 0 0 100.00
Babar Azam (C) b W Hasaranga 30 29 2 0 103.45
Fakhar Zaman c W Hasaranga b C Karunaratne 13 18 1 0 72.22
Iftikhar Ahmed b W Hasaranga 13 17 0 1 76.47
Khushdil Shah c Pathum Nissanka b D de Silva 4 8 0 0 50.00
Mohammad Nawaz runout (K Mendis / W Hasaranga) 26 18 1 2 144.44
Asif Ali b W Hasaranga 0 1 0 0 0.00
Hasan Ali c W Hasaranga b M Theekshana 0 2 0 0 0.00
Usman Qadir c Pathum Nissanka b M Theekshana 3 6 0 0 50.00
Haris Rauf c D de Silva b PM Liyanagamage 1 2 0 0 50.00
Mohammad Hasnain Not out 0 1 0 0 0.00
Extra 17 (b 0, w 15, nb 1, lb 1)
Total 121/10 (19.1)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Dilshan Madushanka 4 0 35 0 8.75
Maheesh Theekshana 4 0 21 2 5.25
Pramod Madushan 2.1 0 21 2 9.69
Dhananjaya de Silva 4 0 18 1 4.50
Wanindu Hasaranga 4 0 21 3 5.25
Chamika Karunaratne 1 0 4 1 4.00
Fall Of Wickets FOW Over
Mohammad Rizwan 1-28 3.3
FK Zaman 2-63 9.2
Babar Azam 3-68 10.4
Khushdil Shah 4-82 13.3
Iftikhar Ahmed 5-91 14.5
Asif Ali 6-91 14.6
Hasan Ali 7-95 15.6
Usman Qadir 8-110 17.5
Mohammad Nawaz 9-121 18.5
Haris Rauf 10-121 19.1

Wicket 9: पाकिस्तान का अहम विकेट गिरा। मोहम्मद नवाज  महज 26 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

9वें विकेट के लिए क्रीज पर नवाज का साथ देने रउफ आए हैं। जबकि एक बार फिर मधुशंका के हाथों में गेंद।

Wicket 8: उस्मान कादिर के आउट होते ही पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा। तीक्षाना ने दूसरा विकेट हासिल किया। स्कोर- 110/8

16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने चौका लगाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया है। स्कोर- 102/7

पाकिस्तान की बेहद खराब बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद नवाज का साथ देने क्रीज पर कादिर आए हैं। जबकि मधुशंका गेंदबाजी कर रहे हैं।

Wicket 7: पाकिस्तान ने अपना 7वां विकेट गंवाया, थीक्षणा को मिला अपना पहला विकेट, हसन अली के क्रीज पर आते ही वापस पवेलियन भेजा। 

हसन अली आए हैं क्रीज पर नवाज का साथ देने।

Wicket 6: श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी, पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी। आसिफ अली ने अपने स्टंप्स पर एक गुगली लगाई और गोल्डन डक हो गए। पाक 91/6

Wicket 5: हसरंगा की आखिरी गेंद है। इफ्तिखार ने टर्न के खिलाफ जाने की कोशिश की और गेंद ने उनके स्टंप्स को उड़ा दिया। पाकिस्तान ने 91 रन पर 5 विकेट गिराए।

इफ्तिखार ने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर पारी का पहला सिक्स लगाया।

एक बार फिर वनिंदु हसरंगा को मौका मिला है। वहीं क्रीज पर इफ्तिखार के साथ नवाज मौजूद।

खुशदिल के बाद मोहम्मद नवाज आए हैं इफ्तिखार के साथ क्रीज पर। स्कोर -84/3

Wicket 4: धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंका को दिलाई चौथी सफलता। खुशदिल शाह को 4 रन के साथ भेजा पवेलियन। 

13वें ओवर से सिर्फ दो रन। पाकिस्तान स्कोर- 80/3

बाबर आजम के आउट होने के बाद खुशदिल शाह आए हैं।

Wicket 3: पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कप्तान बाबर आजम हसरंगा के शिकार बन गए। आज पाकिस्तान मुश्किल में नजर आ रही है। स्कोर- 68/3

Wicket 2: चमिका करुणारत्ने ने फखर जमान को आउट कर श्रीलंका को दिलाई दूसरी सफलता। दरअसल, फखर जमान ने शार्टिश गेंद का सामना करने की कोशिश की लेकिन हसरंगा को बाउंड्री लाइन पर कैच दे बैठे।

वनिंदु हसरंगा ने अपने दूसरे ओवर में महज 2 रन दिए हैं। इस दौरान श्रीलंकाई टीम की फील्डिंग लाजवाब रही है।

6 OVER  के लिए वनिंदु हसरंगा को गेंदबाजी दी गई है। वहीं क्रीज पर कप्तान बाबर आजम और फखर जमान जमे हुए हैं। स्कोर- 53/1

5 OVER में एक बार फिर प्रमोद मदुशन को मौका दिया गया है। पावरप्ले खत्म हुआ साथ ही इस ओवर में महज 12 रन आए। स्कोर-49/1

4 OVER में मधुशंका की जगह धनंजय डी सिल्वा गेंदबाजी करने आए हैं, वहीं बाबर आजम का साथ देने फखर जमान क्रीज पर आए हैं।

Wicket 1: डेब्यू कर रहे प्रमोद मदुशन ने दिलाई श्रीलंका को बड़ी कामयाबी, मोहम्मद रिज़वान को भेजा पवेलियन। स्कोर- 28/1

तीसरे ओवर में डेब्यू कर रहे प्रमोद मदुशन को गेंदबाजी का मौका मिला।

वाइड और बाउंड्री के बाद मदुशंका ने की अच्छी वापसी। दूसरे ओवर से सिर्फ 6 रन आए। स्कोर- 25/0

OVER 2 के लिए एक बार फिर मधुशंका गेंदबाजी के लिए आए हैं।

मधुशंका ने पहले ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। वहीं अब महेश थीक्षणा आए हैं गेंदबाजी करने। साथ ही बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान ने पाकिस्तान के लिए सधी हुई शुरुआत की।

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिज़वान ओपनिंग कर रहे हैं वहीं दिलशान मधुशंका गेंदबाजी कर रहे हैं।

एशिया कप 2022 अभी तक बाबर आजम के लिए कुछ खास नहीं रहा है। दरअसल, वो अभी तक आउट ऑफ फॉर्म में नजर आए। वहीं उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो विराट कोहली की तरह अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे।

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाणा, दिलशान मधुशंका।

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।

  • दुबई में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) सुपर-4 के आखिरी मैच में श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) ने टॉस जीता है। इसके साथ ही उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जबकि पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) पहले बल्लेबाजी कर करेगी।

वहीं बता दें कि, टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के मेंटर के तौर पर मैथ्यू हेडन की वापसी हुई है।

  • कुछ ही देर में होगा टॉस

श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका/दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/उस्मान कादिर, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

श्रीलंका के स्पिन कोच Piyal Wijetunga ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर कहा, “हमें प्रतिद्वंद्वी की चिंता नहीं है, हम अपना ‘ए’ गेम खेलकर आएंगे।”

पिच रिपोर्ट: मैच उसी सतह पर खेला जाएगा जहां भारत ने 212 रन बनाए थे। यानी कि दुबई की पिच मजबूत दिखती है और बहुत सारे रनों के साथ एक शानदार बल्लेबाजी सतह होगी।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

श्रीलंका टीम: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका, दिनेश डी सिल्वा, धनंजया जेफरी वांडरसे, एशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, उस्मान कादिर, हसन अली, हैदर अली , शाहनवाज दहानी।

                                           मैच से पहले

श्रीलंका ने जिस तरह से शुरुआत की, उनके चाहने वालों ने भी नहीं सोचा होगा कि वें फाइनल में जगह बना पाएंगे। लेकिन अफगानिस्तान से मिली हार ने उनके नज़रिए में बदलाव ला दिया। दासुन शनाका एंड कंपनी ने निडर क्रिकेट खेला और इसका परिणाम ये रहा कि उन्होंने फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत को 6 विकेट से हरा दिया।

हालांकि, पाकिस्तान अस्थिर रहा है। सुपर ओवर के अपने दोनों मुक़ाबलों में भारत और अफगानिस्तान दोनों के खिलाफ वह आखिरी ओवर में एक नजदीकी मुकाबला जीते। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत ने विशेष रूप से उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया होगा। 19वें ओवर तक अफगानिस्तान प्रबल दावेदार था। लेकिन 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर नसीम शाह के दो छक्कों ने पाकिस्तान को जीत दिला दी।

SL vs PAK लाइव स्ट्रीमिंग

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Super 4 Standings
Teams Mat Won Lost Tied NR Pts NRR
Sri Lanka 2 2 0 0 0 4 0.351
Pakistan 2 2 0 0 0 4 0.241
India 3 1 2 0 0 2 1.607
Afghanistan 3 0 3 0 0 0 -2.006

श्रीलंका बनाम पाक संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका/दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/उस्मान कादिर, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick