Cricket
SL vs AFG Highlights: अफगानिस्तान की जीत के हीरो बने फजलहक़ फारुकी, श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त

SL vs AFG Highlights: अफगानिस्तान की जीत के हीरो बने फजलहक़ फारुकी, श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त

SL vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया, फजलहक़ फारुकी बने जीत के हीरो
SL vs AFG Highlights: एशिया कप (Asia Cup 2022) का पहला मैच शनिवार को श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका का टॉप आर्डर, मिडिल आर्डर फेल रहा और पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान ने आसानी से लक्ष्य को हासिल किया और […]

SL vs AFG Highlights: एशिया कप (Asia Cup 2022) का पहला मैच शनिवार को श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका का टॉप आर्डर, मिडिल आर्डर फेल रहा और पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान ने आसानी से लक्ष्य को हासिल किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।

प्लेयर ऑफ़ द मैच – फजलहक फारुकी को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। फारुकी ने पहले ही ओवर में 2 टॉप बल्लेबाजों को आउट कर शानदार शुरुआत दिलाई, इसी का नतीजा था कि श्रीलंका की बल्लेबाजी 105 रनों पर धराशाई हो गई। फजलहल फारुकी ने 3.4 ओवरों में 11 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए।

अफगानिस्तान की पारी – 106/2 (10.1 Over)

रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह ने अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत की, दोनों ने आकर अटैकिंग बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 37 गेंदों में 83 रन जोड़े, और टीम की जीत सुनिश्चित की। रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में अफगानिस्तान को पहला झटका लगा, गुरबान ने 40 रनों की शानदार पारी खेली। 18 गेंदों में आई इस धमाकेदार पारी में गुरबाज ने 3 चौके और 4 छक्के जड़े।

इब्राहिम जादरान 15 रन बनाकर आउट हुए, ये अफगानिस्तान की पारी का दूसरा विकेट था। हजरतुल्लाह ने नाबाद 37 रन बनाए और अफगानिस्तान को 8 विकेट से जीत दिलाई। 59 गेंदें शेष रहते भारत ने ये मुकाबला अपने नाम किया।

अफगानिस्तान के विकेट्स

9.2 Over : दूसरा विकेट – इब्राहिम जादरान (15) – इब्राहिम जादरान (15) – नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज की किस्मत खराब रही और गेंदबाज का हाथ लगाकर गेंद विकेट पर जा लगी। बल्लेबाज को लौटना पड़ा।

6.1 Over- पहला विकेट – रहमानुल्लाह गुरबाज (40) – वणिंदो हसारंगा ने श्रीलंका को पहला विकेट दिलाया, उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को बोल्ड किया.

Batsmen R B 4S 6S SR
Hazratullah Zazai Not out 37 28 5 1 132.14
Rahmanullah Gurbaz (WK) b W Hasaranga 40 18 3 4 222.22
Ibrahim Zadran runout (M Theekshana) 15 13 2 0 115.38
Najibullah Zadran Not out 2 2 0 0 100.00
Extra 12 (b 0, w 7, nb 0, lb 5)
Total 106/2 (10.1)
Yet To Bat Karim JanatMohammad NabiRashid KhanAzmatullah OmarzaiNaveen-ul-HaqMujeeb Ur RahmanFazalhaq Farooqi
BOWLING O M R W ECON
Dilshan Madushanka 1 0 10 0 10.00
Maheesh Theekshana 4 0 35 0 8.75
Matheesha Pathirana 1 0 16 0 16.00
Wanindu Hasaranga 3 0 19 1 6.33
Chamika Karunaratne 1 0 20 0 20.00
Charith Asalanka 0.1 0 1 0 6.00
Fall Of Wickets FOW Over
Rahmanullah Gurbaz 1-83 6.1
Ibrahim Zadran 2-103 9.2

श्रीलंका की पारी – 105/10 (19.4 Over) – हाइलाइट्स और स्कोरकार्ड

श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए पाथुम निसांका और कुसाल मेंडिस ने पारी की शुरुआत की। अफगानिस्तान के लिए पहला ही ओवर फजलहक फारुख ने खतरनाक तरीके से डाला, उन्होंने ओवर की पांचवी गेंद पर कुसाल मेंडिस को एलबीडबल्यू आउट किया और आखिरी गेंद पर चरिथ असलंका को चलता किया।

दूसरे ओवर में श्रीलंका को 5 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, ये विकेट विवादित रहा। नसीम उल हक़ ने ओवर की आखिरी गेंद डाली, बाहर की तरफ जाती इस गेंद पर बल्लेबाज मिस हुए और बल्ले के पास होते हुए गेंद विकेट के हाथों में गई। अपील हुई तो अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन बल्लेबाज ने रिव्यु लिया। टीवी पर स्पाइक नजर नहीं आई लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया। श्रीलंका के कोच, खिलाड़ी और कमेंटेटर भी हैरान थे।

गुनातिलका और भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका की पारी को संभाला और पॉवरप्ले में अच्छे शॉट्स लगाए। गुनातिलका को छठे ओवर में एक जीवनदान मिला, उनका आसान सा कैच फील्डर ने छोड़ा जिसके बाद बल्लेबाज ने लगातार 2 गेंदों पर चौके जड़े। पॉवरप्ले तक श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 41 रन बनाए।

गुनातिलका को मुजीब उर रहमान ने आउट किया, और इस विकेट के बाद श्रीलंका की बल्लेबाज एक बार फिर अपने इसके गवाते गए। टॉप आर्डर के बाद मिडिल आर्डर भी फेल रहा। भानुका राजपक्षे ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 32 रन बनाए लेकिन दबाव में आने के बाद वह भी रन आउट हुए।

चमीका करुणारत्ने ने अंतिम ओवरों में श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण 31 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। करुणारत्ने को फजहल फारुकी ने आखिरी ओवर में बोल्ड किया, ये श्रीलंकाई पारी का आखिरी विकेट था। श्रीलंका की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई।

फजहल फारुकी ने अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने 3.4 ओवरों में मात्र 11 रन दिए। मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट नवीन उल हक़ ने लिया।

श्रीलंका की विकेट्स

19.4 Over : दसवां विकेट – चमीका करुणारत्ने (31) – फजहल फारुकी ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर चमीका को बोल्ड किया. ये उनका मैच में तीसरा विकेट था. इसी के साथ श्रीलंका की पूरी टीम ऑल आउट.

14.6 Over : नौवां विकेट – माथीशा पथिराना (5) – मोहम्मद नबी की गेंद पर बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के हाथों कैच आउट हुए.

12.3 Over : आठवां विकेट – महेश तीक्षणा (0) – अजमतुल्लाह ने रन आउट किया.

12.2 Over – सातवां विकेट – भानुका राजपक्षे (38) – भानुका राजपक्षे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन लगातार गिरते विकेट ने उन पर भी दबाव बनाया था. पहले कई बार मौके मिले लेकिन इस बार मोहम्मद नबी के डायरेक्ट थ्रो ने भानुका को चलता किया.

10.1 Over : छठा विकेट – दासुन शनाका (0) – मोहम्मद नबी की इस गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका कोई शॉट नहीं खेलना चाहते थे, उन्होंने गेंद को जाने दिया लेकिन किस्मत खराब बल्ले का हल्का किनारा लग गया. मोहम्मद नबी का ये मैच में पहला विकेट है.

9.2 Over : पांचवा विकेट – वणिंदो हसारंगा (2) – मुजीब उर रहमान की इस गेंद पर वणिंदो हसारंगा ने हवाई फायर करना चाहा, बड़े शॉट खेलने के लिए गए लेकिन गेंद सीधा ऊपर गई. इस मौके पर इस तरह का शॉट खराब निर्णय था. मोहम्मद नबी ने आसान सा कैच लपका.

7.2 Over : चौथा विकेट – गुणतिलक (17) – मुजीब उर रहमान ने बल्लेबाज को ललचाया, लहराती हुई गेंद डाली जिस पर बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप खेलकर हवाई फायर किया. डीप एक्स्ट्रा कवर पर खड़े फील्डर ने कोई गलती नहीं की और आसान सा कैच.

1.6 Over : तीसरी विकेट – पाथुम निसांका (3) – नसीम उल हक़ ने ओवर की अंतिम गेंद बाहर की तरफ डाली, निसांका ने ऑफ की तरफ बड़ा शॉट खेलना चला लेकिन मिस हुए. अपील हुई और अंपायर ने उंगली उठाकर इसे आउट करार दिया. बल्लेबाजी को लगा कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी, इसलिए उन्होंने रिव्यु लेने का फैसला किया. स्क्रीन पर दिखा कि गेंद बल्ले के पास थी तो स्पाइक नजर नहीं आई लेकिन सभी हैरान रह गए जब थर्ड अंपायर ने भी इसे आउट करार दिया. श्रीलंका के अंपायर से लेकर खिलाड़ी, सभी हैरान थे. खैर अंपायर का फैसला माना गया और बल्लेबाज मैदान से बाहर.

0.6 Over : दूसरी विकेट – चरिथ असलंका (0) – फजलहक़ फारूक ने अगली गेंद पर नए बल्लेबाज को पूरी तरह चकमा दिया. एक शानदार गेंद, जो बाहर की तरफ तरफ टप्पा खाकर सीधा अंदर की तरफ आई. गेंद पेड पर लगी, इस बार अंपायर ने उंगली उठाई और आउट करार दिया. बल्लेबाज ने रिव्यु भी नहीं लिया.

0.5 Over : पहली विकेट – कुसाल मेंडिस (2) – फजलहक़ फारूक ने पांचवी गेंद पर बल्लेबाजी को बीट किया. अपील हुई तो अंपायर ने नकार दिया लेकिन नबी ने गेंदबाज के साथ बातचीत करने के बाद रिव्यु लिया. टीवी पर दिखा कि गेंद सीधा विकेट पर जा रही थी, और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.

Sri Lanka Batting Scorecard:

Batsmen R B 4S 6S SR
Pathum Nissanka c Rahmanullah Gurbaz b Naveen-ul-Haq 3 7 0 0 42.86
Kusal Mendis (WK) lbw b Fazalhaq Farooqi 2 4 0 0 50.00
Charith Asalanka lbw b Fazalhaq Farooqi 0 1 0 0 0.00
Danushka Gunathilaka c Karim Janat b Mujeeb Ur Rahman 17 17 3 0 100.00
Bhanuka Rajapaksa runout (Mohammad Nabi) 38 29 5 1 131.03
Wanindu Hasaranga c Mohammad Nabi b Mujeeb Ur Rahman 2 8 0 0 25.00
Dasun Shanaka (C) c Rahmanullah Gurbaz b Mohammad Nabi 0 1 0 0 0.00
Chamika Karunaratne b Fazalhaq Farooqi 31 38 3 1 81.58
Maheesh Theekshana runout (Rahmanullah Gurbaz / Naveen-ul-Haq) 0 0 0 0 0.00
Matheesha Pathirana c Najibullah Zadran b Mohammad Nabi 5 12 0 0 41.67
Dilshan Madushanka Not out 1 2 0 0 50.00
Extra 6 (b 0, w 4, nb 1, lb 1)
Total 105/10 (19.4)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Fazalhaq Farooqi 3.4 1 11 3 3.00
Naveen-ul-Haq 3 0 23 1 7.67
Mujeeb Ur Rahman 4 0 24 2 6.00
Azmatullah Omarzai 1 0 20 0 20.00
Mohammad Nabi 4 0 14 2 3.50
Rashid Khan 4 0 12 0 3.00
Fall Of Wickets FOW Over
K Mendis 1-3 0.5
C Asalanka 2-3 0.6
Pathum Nissanka 3-5 1.6
D Gunathilaka 4-49 7.2
W Hasaranga 5-60 9.2
D Shanaka 6-64 10.1
B Rajapaksa 7-69 12.2
M Theekshana 8-69 12.3
Matheesha Pathirana 9-75 14.6
C Karunaratne 10-105 19.4

7:29 pm IST : दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आए, नेशनल एंथम हो गया है. अफगानिस्तान के खिलाड़ी फील्डिंग के लिए मैदान पर है. श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर आ गई है.

श्रीलंका की प्लेइंग 11 : गुनातिलका, निसांका, मेंडिस, असलंका, राजपक्षे, शनाका, हसरंगा, करुणारत्ने, तीक्षणा, मधुशंका, पथिराणा

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 : हजरतुल्लाह, रहमानुल्लाह, इब्राहिम, जनत, नजीबुल्लाह, नबी, राशिद, ओमरजाइ, नवीन, मुजीब, फारुकी

टॉस – 7:30 pm IST – अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

SL vs AFG Live Score : मैच की टाइमिंग

  • मैच नंबर – 1
  • तारीख – 27 अगस्त 2022
  • टॉस समय – 7:00 pm बजे – अफगानिस्तान ने जीतकर चुकी गेंदबाजी
  • स्टेडियम – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
  • नतीजा – अफगानिस्तान ने 8 विकेट से मैच जीता

SL vs AFG Highlights: दोनों टीमों के स्क्वॉड

Afghanistan Squad for Asia Cup 2022 : अफगानिस्तान के एशिया कप स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हज़रतुलाह ज़ज़ाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर ज़ज़ाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फज़ल हक़ फ़ारूक़ी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक़, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान

Sri Lanka Squad for Asia Cup 2022 : श्रीलंका के एशिया कप स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, पाठ्यम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चरित असलंका (उपकप्तान), बनुका राजपक्षे (विकेट कीपर), आशेन बांदरा, धनंजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, महेश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, प्रवीण जयवीकरण, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मदुषणका, माथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), नवनिन्दु फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुषन

SL vs AFG Live : मुकाबले से पहले (Preview)

एशिया कप 2022 की मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप बी में शामिल है। श्रीलंका की कप्तानी दासुन शनाका के हाथों में है और अफगानिस्तान की कमान मोहम्मद नबी संभाले हुए हैं। दोनों टीमों में कई मैच विनर प्लेयर हैं। नबी, रशीद खान, मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी हैं जिन्हे टी20 फॉर्मेट का अच्छा अनुभव है।

श्रीलंका में भानुका राजपक्षे, वणिंदो हसरंगा, असिथा फर्नांडो आदि स्टार खिलाड़ी हैं। देखना होगा कि दोनों टीमों की प्लेइंग पहले मैच में कैसी होती है। ग्रुप बी में श्रीलंका अफगानिस्तान के साथ बांग्लादेश है।

Sri Lanka vs Afghanistan Live : टॉस होगा महत्वपूर्ण, मौसम भी करेगा परेशान

टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए। मौसम यहां एक बड़ा फैक्टर निभाएगा। शाम के समय गर्मी कम जरूर होगी लेकिन टेम्प्रेचर फिर भी 30 से ऊपर ही रहने की संभावना है, ऐसे में खिलाड़ियों को खुद को हाइड्रेट रखने पर ध्यान देना होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर टीम ने 180 से अधिक का स्कोर खड़ा किया तो दूसरी पारी में खेलने वाली टीम पर अतिरिक्त दबाव आ जाएगा।

यह भी देखें- Asia Cup 2022: पाकिस्तान स्क्वॉड में शामिल हुए Hasan Ali, चोटिल होकर बाहर हुए Wasim Jr

Sri Lanka vs Afghanistan Live : मैच का लाइव प्रसारण

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले का भारत में लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर हिंदी इंग्लिश और अन्य भाषाओं में होगा। हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick