Cricket
SL Squad IND Test Series: दिमुथ करुणारत्ने संभालेंगे टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम की कमान, Wanindu Hasaranga और Maheesh Theekshana को टीम में जगह नहीं

SL Squad IND Test Series: दिमुथ करुणारत्ने संभालेंगे टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम की कमान, Wanindu Hasaranga और Maheesh Theekshana को टीम में जगह नहीं

SL Squad IND Test Series: Wanindu Hasaranga और Maheesh Theekshana को टीम में जगह नहीं SL Squad IND Test Series, SL vs IND Test Series,
SL Squad IND Test Series: श्रीलंका के खिलाफ भारत फिलहाल टी20 सीरीज खेल रहा है। इसके बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ मार्च में दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs IND Test Series) खेली है। श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले वानिंदु […]

SL Squad IND Test Series: श्रीलंका के खिलाफ भारत फिलहाल टी20 सीरीज खेल रहा है। इसके बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ मार्च में दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs IND Test Series) खेली है। श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) कोरोना के चलते टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसी के साथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में महेश दीक्षाना (Maheesh Theekshana) की कमी भी खलेगी। दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं दूसरी ओर लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

SL Squad IND Test Series: दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs IND Test Series) के लिए शुक्रवार को दिमुथ करुणारत्ने और अन्य खिलाड़ी भारत के लिए रवाना हो गए हैं। वे पहले टेस्ट से पहले मोहाली में तीन दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे। उनके साथ ही टी20 सीरीज के खिलाड़ी भी उनसे जुड़ेंगे।

India vs Sri Lanka Test Squad 2022: श्रीलंका टीम का टेस्ट स्क्वॉड

  • दिमुथ करुणारत्ने – Dimuth Karunaratne – कप्तान
  • पथुम निसांका – Pathum Nissanka
  • लाहिरू थिरिमाने – Lahiru Thirimanne
  • धंनजय डी सिल्वा – Dhananjaya de Silva – Vice-Captain
  • कुसल मेंडिस Kusal Mendis – Subject to fitness
  • एंजेलो मेथ्युस – Angelo Mathews
  • दिनेश चांदीमल – Dinesh Chandimal
  • चरित असलंका – Charith Asalanka
  • निरोशन डिकवेला- Niroshan Dickwella
  • चमीका करुणारत्ने – Chamika Karunaratne
  • Ramesh Mendis – चोट की वजह से सीरीज की हिस्सा नहीं
  • Lahiru Kumara
  • Suranga Lakmal
  • Dushmantha Chameera
  • Vishwa Fernando
  • Jeffrey Vandersay
  • Praveen Jayawickrema
  • Lasith Embuldeniya

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि निरोशन डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा को टी20 टीम में शामिल किया गया है। दोनों को कुसल मेंडिस और महीश तीक्षणा की जगह टीम में जगह दी गई है, दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में हैमस्ट्रिंग हुई थी। दोनों भारत के खिलाफ पहले मैच में भी नहीं खेले थे।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, हनुमा विहार, शुबमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस), जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाईस), मोहम्मद शमी, सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

Editors pick