GT vs MI मैच में शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, जड़ा आईपीएल 2023 का तीसरा शतक- देखें वीडियो
आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जा रहा है।…

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद शानदार रही। क्योंकि टीम का एक विकेट गिर जाने के बाद गिल और साईं सुदर्शन की जोड़ी ने अच्छे शॉट जड़े। इस दौरान एक बार फिर से शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाज करते हुए मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2023 का दूसरा शतक जड़ डाला।
ऐसी रही गिल की पारी
अगर मुंबई के खिलाफ गिल की पारी के बारे में बात करें तो इस युवा बल्लेबाज ने मुकाबले की शुरुआत से ही बड़े शॉट जड़ने शुरू कर दिए थे। वहीं शुभमन गिल ने अपनी इस पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। वहीं आगे भी अब इस बल्लेबाज से ऐसी ही पारियों की उम्मीद रहेगी।
One of the most outrageous shots by Shubman Gill.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2023
Even Rohit Sharma was in awe of it! pic.twitter.com/xgmfDsFKOW
बेहतरीन बल्लेबाजी हैं गिल
इस आईपीएल सीजन शुभमन गिल के बल्ले से जमकर रन निकले हैं। इस बल्लेबाज ने कई मौकों पर अपनी टीम गुजरात के लिए बड़ी पारियां खेलकर मैच जीताए हैं। वहीं इससे पहले भी गिल आईपीएल 2023 में दो शतक जड़ चुके हैं और मौजूदा समय में 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं। जबकि उनसे नीचे आरसीबी के कप्तान फाफ का नाम दर्ज है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।