Shubman Gill 200: पूरे देश को तुमपर गर्व…शुभमन गिल के दोहरे शतक पर पूर्व क्रिकेटर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन- Check Out
Shubman Gill 200: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI) के बीच वनडे सीरीज का पहला (IND vs NZ 1st ODI)…

Shubman Gill 200: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI) के बीच वनडे सीरीज का पहला (IND vs NZ 1st ODI) मैच हैदराबाद में 18 जनवरी को खेला जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पारी की शुरूआत करते हुए अपने बल्ले से 208 रन (Shubman Gill 200) बना दिए है। गिल (Shubman Gill ODI Records) की इस शानदार पारी के बाद कई पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान खिलाड़ी ट्वीटर पर लगातार रिएक्शन दे रहे है औऱ जमकर उनकी तारीफ कर रहे है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक लगा दिया है। जिसके बाद पूर्व क्रिकेट पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और वसीम जाफर से लेकर कई खिलाड़ी और एक्सपर्ट लगातार गिल की तारीफ कर रहे है और साथ ही ट्वीट पर अपनी रिएक्श जाहिर कर रहे है। वहीं युवराज सिंह ने ट्वीट पर लिखा कि इतनी कम उम्र में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाना काफी शानदार बात है। यह मेरे लिए और शुभमन के पिता के लिए गर्व की बात है। शुभमन आज आप पर पूरे देश को गर्व होगा।
200 in a one day game !! At such a young age incredible ✊✊✊ unbelievable!! A very proud day for me and shubmans dad !!!congratulations @ShubmanGill the whole country is proud of you 👏 🇮🇳 #NZvsIND
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 18, 2023
Wow Shubman. Double hundred . Brilliant
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 18, 2023
DIL DIL SHUBMAN GILL! 🙌🏽 #INDvNZ pic.twitter.com/mynjenlarW
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 18, 2023
वहीं पूर्व क्रिकेटर वासीम जाफर ने बड़ा दिलचस्प ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है कि दिल दिल शुभमन गिल। इसके अलावा विरेन्द्र सेहवाग ने ट्वीट किया कि वाह शुभमल गिल दोहरा शतक ये काफी प्रतिभाशाली है। इसके साथ ही शुभमन गिल के फैंस भी लगातार ट्वीट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे है।
DIL DIL SHUBMAN GILL! 🙌🏽 #INDvNZ pic.twitter.com/mynjenlarW
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 18, 2023
That was pure class @ShubmanGill An inning that would be remembered for a long long time @BCCI vs @BLACKCAPS
— Thakur Arun Singh (@ThakurArunS) January 18, 2023
Is @ShubmanGill 208, the best double hundred by an Indian batter in ODIs? Have your say. @BCCI @BLACKCAPS #HyderabadODI #ShubmanGill #ICC #IndiavsNewZealand #INDvsNZ #TeamIndia
— InsideSport (@InsideSportIND) January 18, 2023
भारत और न्यूजीलैंड के मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही पवेलियन लौट गए थे। वहीं शुभमन गिल ने इस मैच में 149 गेंदों में 9 छक्कों और 19 चौकों की मदद से 208 रन बनाए है। इसके साथ ही पूरी टीम ने 50 ओवरों में 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।