Cricket
Shubman Gill 200: शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, ईशान किशन के रिकॉर्ड को तोड़ा

Shubman Gill 200: शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, ईशान किशन के रिकॉर्ड को तोड़ा

Shubman Gill 200: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला वनडे मैच (IND vs NZ 1st ODI) खेला जा रहा है। इस वनडे मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। शुभमन ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 145 गेंदों में […]

Shubman Gill 200: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला वनडे मैच (IND vs NZ 1st ODI) खेला जा रहा है। इस वनडे मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। शुभमन ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 145 गेंदों में अपना दोहरा शतक (Shubman Gill Double Century) पूरा किया। उन्होंने अपनी 208 रनों की पारी के दौरान 19 चौके और 9 छक्के लगाए। वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वहीं गिल ने अपने इस दोहरे शतक के साथ ईशान किशन के सबसे युवा खिलाड़ी का दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने क्रीज पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और फिर अच्छे शॉट्स लगाकर रन बटोरे। एक तरफ रोहित, विराट, सूर्या, ईशान किशन जैसे बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सके, लेकिन गिल ने मोर्चा संभाले रखा। शुभमन गिल ने 145 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। गिल ने इसी के साथ ईशान किशन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल के इस दोहरे शतक से पहले ईशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज थे। अब शुभमन गिल सबसे कम उम्र वाले वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Fastest 1000 Runs in ODI: सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय

शुबमन गिल ने इस शतक के बाद अपने वनडे करियर के एक हजार रन भी पूरे किए। गिल भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, इससे पहले विराट कोहली और शिखर धवन संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। विराट और धवन ने 24-24 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए थे। गिल ने 19वीं पारी में अपने एक हजार ओडीआई रन पूरे किए।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। गिल के अलावा रोहित नाकाम रहे, वह 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस पारी में रोहित ने 2 छक्के लगाए। विराट कोहली 8 और मिडिल आर्डर में आए ईशान किशन 5 रन बनाकर चलते बने। सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोने के बाद भारत ने 349 रन बनाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick