श्रेयस अय्यर और उनकी Pet डॉग है एकदम ‘Pawfect Jodi’, देखिए Pics
श्रेयस अय्यर और उनकी पेट डॉग है एकदम ‘Pawfect Jodi’, देखिए Pics : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के कंधे पर…

श्रेयस अय्यर और उनकी पेट डॉग है एकदम ‘Pawfect Jodi’, देखिए Pics : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के कंधे पर चोट लगी थी और फिलहाल वे अपने घर में हैं और रिकवर हो रहे हैं. ये चोट उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मार्च में लगी थी. इस कारण वे अपने परिवार और अपनी पालतू डॉग बेट्टी के साथ भी समय बिता रहे हैं.
अय्यर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बेट्टी के साथ कुछ फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “मेरी पॉम पॉम.”
इन तस्वीरों को दिल्ली कैपिटल्स ने भी शेयर किया और कैप्शन लिखा, “Just blessing your feed with this Pawfect Jodi.”
सौराष्ट्र के क्रिकेटर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने इन तस्वीरों पर कमेंट कर दिल वाला इमोजी बनाया. वहीं, एक्टर समायरा राव ने लिखा क्यूट.
Just blessing your feed with this Pawfect Jodi ??#YehHaiNayiDilli @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/2rW4IeKQfI
— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks?) (@DelhiCapitals) May 20, 2021
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जुलाई में भारतीय टीम को श्रीलंका का दौरा करना है जिसमें उनको तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है. इस मामले में सौरव गांगुली ने कहा था, “हमने जुलाई के महीने में सीनियर पुरुष टीम के लिए सीमित ओवरों की श्रृंखला की योजना बनाई है जहां वो श्रीलंका में टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय मैच खेलेंगे. यह सफेद गेंद (सीमित ओवरों) के विशेषज्ञों की टीम होगी. यह इंग्लैंड दौरे पर गई टीम से अलग होगी.” उन्होंने यह साफ किया कि क्रिकेट बोर्ड ने भी सीमित ओवरों के नियमित खिलाड़ियों को ध्यान में रखा है. श्रीलंका दौरे पर कम से कम 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला हो सकती है.”
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “ऐसे में भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञों के लिए मैच अभ्यास का मौका देने में कोई नुकसान नहीं है. इससे चयनकर्ताओं को टीम की खामियों को भरने का मौका भी मिलेगा. इससे टीम को प्रयोग करने का मौका मिलेगा. लेग स्पिन के लिए चहल के विकल्प के तौर पर राहुल चाहर या राहुल तेवतिया को परखा जा सकता है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी में चेतन सकारिया को आजमाया जा सकता है. यह भी देखना होगा कि देवदत्त पडिक्कल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी मैच खेलने के लिए फिट है या नहीं.”