Cricket
Shoaib Akhtar IND vs PAK: ‘मेरे पास आधार कार्ड है’ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने बयान से मचाई खलबली

Shoaib Akhtar IND vs PAK: ‘मेरे पास आधार कार्ड है’ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने बयान से मचाई खलबली

Shoaib Akhtar IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने एक बयान से खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें भारत बहुत पसंद है और उनका दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं अख्तर ने तो ये तक ​​कह दिया कि उनके पास आधार […]

Shoaib Akhtar IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने एक बयान से खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें भारत बहुत पसंद है और उनका दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं अख्तर ने तो ये तक ​​कह दिया कि उनके पास आधार कार्ड (Shoaib Akhtar Aadhar Card) भी बना हुआ है। अब उनके पास भारत का होने का प्रमाण देने के लिए कुछ नहीं बचा है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप को लेकर चल रहे विवाद पर भी बड़ा बयान दिया है। Cricket News के लिए Hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।

दरअसल, इन दिनों कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसका उत्साह चरम पर है। शोएब अख्तर इसी टूर्नामेंट में मैच खेलने पहुंचे। अख्तर एशिया लायंस की टीम का हिस्सा है। उन्होंने एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने एक ओवर भी फेंका। अख्तर ने यह बयान इस मैच के बाद दिया।

अख्तर ने कहा, “मुझे भारत बहुत पसंद है। मैं दिल्ली आता रहता हूं। मेरा आधार कार्ड बन गया है, और कुछ नहीं बचा। मैं चाहता हूं कि इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में ही हो और इसके फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हों। मैं वास्तव में भारत में खेलने को मिस करता हूं। भारत ने मुझे अपार प्यार दिया है। एशिया कप पाकिस्तान या श्रीलंका में होना चाहिए।”

शोएब अख्तर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भी बयान दिया। हाल ही में विराट कोहली ने तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाया है। कोहली को उनकी पुरानी लय में देखकर दिग्गज और प्रशंसक काफी खुश हैं। वहीं कोहली की इस पारी पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज अख्तर ने कहा, ‘विराट कोहली को अपनी पुरानी लय में लौटते देख मुझे कोई हैरानी नहीं है। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick