Cricket
T20 World Cup: Shoaib Akhtar पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम से नाराज, चीफ सिलेक्टर को बताया कठपुतली

T20 World Cup: Shoaib Akhtar पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम से नाराज, चीफ सिलेक्टर को बताया कठपुतली

T20 World Cup 2021: तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar Pak Team for T20 WC से नाराज, Pakistan Squad, Babar Azam, Fakhar Jaman, T20 WC in UAE
T20 World Cup: Shoaib Akhtar पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम से नाराज, चीफ सिलेक्टर को बताया कठपुतली- हाल ही में पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। बाबर आजम की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर […]

T20 World Cup: Shoaib Akhtar पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम से नाराज, चीफ सिलेक्टर को बताया कठपुतली- हाल ही में पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। बाबर आजम की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और शोएब मलिक को शामिल नहीं किया गया है। सरफराज के ऊपर आजम खान को वरीयता दी गई है। इससे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी नाराज हैं। Shoaib Akhtar, Pakistan Squad, T20 World Cup 2021, Babar Azam, Fakhar Jaman, Pak Team for T20 WC, T20 WC in UAE

शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान टीम में बदलाव किए जाएंगे। यह टीम बेहद खराब है। इसकी के साथ अख्तर ने चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम पर भी तीखी टिप्पणी की। पूर्व तेज गेंदबाज ने मोहम्मद वसीम को कठपुतली तक कह दिया।

15 सदस्यीय टीम में फखर जमान का नाम नहीं
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब ने कहा कि अभी टीम में बदलाव करने की तारीख नहीं निकली है। ऐसे में पाकिस्तान टीम में काफी बदलाव किए जाएंगे। यह जो मोहम्मद वसीम हैं, वे चीफ सिलेक्टर नहीं, बल्कि एक कठपुतली हैं। दरअसल, पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टी-20 स्क्वॉड में फहीम अशरफ, फखर जमां और शाहनवाज धानी को जगह नहीं मिली है। जबकि अख्तर ने अपनी टीम में इन्हें शामिल किया है। फखर जमान समेत यह तीनों प्लेयर अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

भारत के खिलाफ मैच को देखते हुए पाकिस्तान टीम चुनी गई
यदि सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भी टीम सिलेक्शन से खुश नहीं हैं। वहीं, टीम सिलेक्शन के बाद भारत के खिलाफ मैच को लेकर मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा था, ‘पेपर पर हमारी टीम को देखते हैं तो यह काफी मजबूत है। हमारा पहला मैच भारत के खिलाफ है। उस मैच को देखते ही हमने टीम का ऐलान किया है। हमारा ध्यान अन्य मैचों पर भी है। यूएई में हमारे पास एडवांटेज है। उम्मीद है कि इस बार हम कामयाब होंगे।’ Shoaib Akhtar, Pakistan Squad, T20 World Cup 2021, Babar Azam, Fakhar Jaman, Pak Team for T20 WC, T20 WC in UAE

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

बाबर आजम (कप्तान)
शादाब खान
आसिफ अली
आजम खान
हारिस रउफ
हसन अली
इमाद वसीम
खुशदील शाह
मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हसनैन
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद वसीम
शाहीन शाह अफरीदी
सोहेब मकसूद

रिजर्व खिलाड़ी:
शाहनवाज दानी
फखर जमान
उस्मान कादिर

Editors pick