Cricket
IND vs SL दौरे से लौटते ही शिखर धवन पहंचे उदयपुर, सोशल मीडिया पर शेयर की ये ताजा तस्वीरें

IND vs SL दौरे से लौटते ही शिखर धवन पहंचे उदयपुर, सोशल मीडिया पर शेयर की ये ताजा तस्वीरें

Shikhar Dhawan: India tour of srilanka से आते ही Udaipur पहुंचे धवन, हाल ही में Saina Nehwal भी गईं थी उयदपुर, IND vs SL पर शिखर का रिकॉर्ड
आजकल उदयपुर Udaipur को लेकर देश के सेलिब्रेटीज के बीच काफी उत्सुकता है सानिया नेहवाल Saina Nehwal के बाद टीम इंडिया के कप्तान (IND vs SL) शिखर Shikhar Dhawan धवन श्रीलंका दौरे  India tour of srilanka से वापस आने के कुछ ही घंटों में उदयपुर Udaipur के लिए रवाना हो गए. सायना नेहवाल Saina Nehwal […]

आजकल उदयपुर Udaipur को लेकर देश के सेलिब्रेटीज के बीच काफी उत्सुकता है सानिया नेहवाल Saina Nehwal के बाद टीम इंडिया के कप्तान (IND vs SL) शिखर Shikhar Dhawan धवन श्रीलंका दौरे  India tour of srilanka से वापस आने के कुछ ही घंटों में उदयपुर Udaipur के लिए रवाना हो गए. सायना नेहवाल Saina Nehwal और पंकज आडवाणी के बाद अब क्रिकेटर शिखर धवन झीलों का शहर उदयपुर को देखने पहुंचे हैं। जहां वह उदयपुर Udaipur के साथ कुंभलगढ़ में छुट्टियां बिताएंगे।

Shikhar Dhawan, Udaipur, India tour of srilanka, IND vs SL, Saina Nehwal,
शिखर धवन पहंचे उदयपुर, सोशल मीडिया पर शेयर की ये ताजा तस्वीरें


एयरपोर्ट पर उनके फैंस ने उन्हें घेल लिया. धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने प्रशंसको के साथ कुछ समय बिताया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. शिखर धवन वैसे अपनी खुशमिजाजी के लिए जाने जाते हैं .मैदान हो या मैदान के बाहर वे हमेशा खुश दिखाई देते हैं और जब बात ही घूमने फिरने की हो तो फिर क्या ही कहना. महाराणा प्रताप एय़रपोर्ट पर उनका अंदाज देखने लायक था. कलर प्रिंट की शर्ट में शिखर काफी रिलक्स्ड नजर आ रहे थे.

 

ये भी पढ़ें- India tour of england: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ने कहा- टेस्ट क्रिकेट में हमारा स्तर क्या है, ये भारत के खिलाफ सीरीज में पता चलेगा

श्रीलंका दौरे IND vs SL से वापस आने के बाद शिखर ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. उन्होंने श्रीलंका दौरे से वापस आने की खुशी भी जाहिर की है. बता दें कि शिखर धवन से पहले बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और बिलियर्ड्स प्लेयर पंकज आडवाणी भी उदयपुर घूमने आए थे.

India tour of srilanka दौरे पर शिखर धवन ने तीन वनडे मैचों में 64 की औसत से 128 रन बनाए. धवन इस  दौरे  पर वनडे में कप्तानी मिलने के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनानए वाले खिलाड़ी रहे हैं. अगर बात टी20 की करें तो दोनों टीमों में सबसे ज्यादा  रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने तीन टी20 मैचों में 28 की औसत से 86 रन बनाए.

शिखर धवन के अगर करियर की बात करें तो 6 हजार से ज्यादा रन वे अभी तक वनडे मैचों में बना चुके हैं. इसके अलावा टी20 करियर में उन्होंने 67 मैचों में 1759 रन अभी तक बनाए हैं.

Editors pick