Cricket
Shane Warne Passes Away: Rajasthan Royals के ओनर Manoj Badale ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करेंगे कि शेन वार्न को कभी न भुलाया जाए’

Shane Warne Passes Away: Rajasthan Royals के ओनर Manoj Badale ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करेंगे कि शेन वार्न को कभी न भुलाया जाए’

Shane Warne Passes Away: Rajasthan Royals के ओनर Manoj Badale ने कहा, सुनिश्चित करेंगे कि शेन वार्न को कभी न भुलाया जाए RR Owner Manoj Badale
Shane Warne Passes Away, Manoj Badale, RR Owner Manoj Badale: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से (Shane Warne Heart Attack) निधन हो गया था। आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के अचानक निधन से स्तब्ध इंडियन प्रीमियर […]

Shane Warne Passes Away, Manoj Badale, RR Owner Manoj Badale: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से (Shane Warne Heart Attack) निधन हो गया था। आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के अचानक निधन से स्तब्ध इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी के मूल्यों को आकार देने के अलावा कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कई खिलाड़ियों के करियर को संवारा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

2008 में राजस्थान को जिताया था खिताब
Shane Warne Passes Away: वार्न ने 2008 से 2011 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिये 55 मैच खेले थे। उन्होंने 2008 के शुरुआती चरण में टीम को आईपीएल खिताब दिलाया जो टीम का अब तक का एकमात्र खिताब है। जब वह टीम का हिस्सा थे तो उन्होंने कई युवा भारतीय क्रिकेटरों की प्रतिभा निखारने में भी अहम भूमिका निभायी थी। 2008 आईपीएल फाइनल में राजस्थान ने CSK को हराया था। आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले शेन वॉट्सन मैन ऑफ द सीरीज बने थे।

ये भी पढ़ें: Shane Warne Passes Away: दिग्गज ऑफ स्पिनर शेन वॉर्न की वह गेंद जिसे देखकर सभी लोग रह गए थे भौचक्के, Watch Video

शेन वॉर्न पहले रॉयल थे
राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने कहा, राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति स्तब्ध और दुखी है। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं जिन्हें वह बहुत प्यार करते थे। हम उन्हें कभी नहीं भूल पायेंगे और भारत में उनके लाखों फैंस को अपनी संवेदना व्यक्त करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, वार्न पहले रॉयल थे। हमारे पहले कप्तान, हमारे परिवार के पहले सदस्य और हमारे पहले चैम्पियन। उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर हमें इतनी सारी यादें दीं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के मूल्यों को आकार दिया।

शेन वॉर्न का इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड
Shane Warne Passes Away: दिग्गज लेग स्पिनर वॉर्न (Shane Warne) ने अपने करियर में 145 टेस्ट मैचों की 273 पारियों में 708 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 37 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं 194 वनडे में उन्होंने 293 विकेट अपने नाम किए थे। 33 रन देकर 5 विकेट वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वॉर्न ने 73 टी20 मुकाबलों में 70 विकेट अपने नाम किए हैं। 21 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Shane Warne Passes Away: दिग्गज लेग स्पिनर वॉर्न दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाजी औसत से 708 विकेट अपने नाम किए थे। मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं। 1993 से 2005 तक उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट लिये। 1999 क्रिकेट विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका महत्वपूर्ण रोल था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick