Cricket
Shane Warne Passes Away: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, आज पार्थिव शरीर थाईलैंड मुख्यभूमि लाया गया

Shane Warne Passes Away: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, आज पार्थिव शरीर थाईलैंड मुख्यभूमि लाया गया

Shane Warne Birth Anniversary: ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाद शेन वॉर्न से जुड़े कुछ किस्से, जिसे जानना है आपके लिए बेहद जरूरी: Check Out
Shane Warne Passes Away: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर शेन वॉर्न (Australian Spinner Shane Warne) का पार्थिव शरीर कोह समुई द्वीप से थाईलैंड (Thailand) मुख्यभूमि में लाया गया है। 52 साल के वॉर्न शुक्रवार की रात कोह समुई में अपने विला होटल में अचेत पाये गए थे और अस्पताल ले जाने के बाद भी उनकी जान […]

Shane Warne Passes Away: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर शेन वॉर्न (Australian Spinner Shane Warne) का पार्थिव शरीर कोह समुई द्वीप से थाईलैंड (Thailand) मुख्यभूमि में लाया गया है। 52 साल के वॉर्न शुक्रवार की रात कोह समुई में अपने विला होटल में अचेत पाये गए थे और अस्पताल ले जाने के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों की जांच के बाद से पता चला कि शेनवॉर्न की जान कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) की वजह से गई थी।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Shane Warne Passes Away: थाई (Thailand) पुलिस के युथाना सिरिसोम्बत ने रविवार को कहा कि शुरूआती जांच में वॉर्न (Australian Spinner Shane Warne) की मौत में किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं लेकिन उनका पोस्टमार्टम कराया जायेगा। वॉर्न के परिवार ने उनकी पार्थिव देह शीघ्र सौंपने का अनुरोध किया है।

शनिवार को वॉर्न (Australian Spinner Shane Warne) के मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने कहा था कि वॉर्न तीन महीने की छुट्टी पर अकेले यहां आये थे और अभी उन्हें तीन ही दिन हुए थे। उन्हें जब दिल का दौरा पड़ा तब वह क्रिकेट देख रहे थे।

Shane Warne Passes Away: शेन वार्न को थाईलैंड के थाई इंटरनेशनल हॉस्पिटल लेकर जाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उन्हें करीब 5 मिनट तक सीपीआर दी, लेकिन वार्न की जान बचाई नहीं जा सकी। हालांकि हॉस्पिटल स्टाफ ने मौत का सटीक कारण नहीं बताया, लेकिन शेन वार्न की मौत हार्ट अटैक से हुई इसकी आशंका जताई।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick