Cricket
अंपायर से बदसलूकी पर Shakib Al Hasan को मिली सजा, इतने मैचों का लगा प्रतिबंध

अंपायर से बदसलूकी पर Shakib Al Hasan को मिली सजा, इतने मैचों का लगा प्रतिबंध

अंपायर से बदसलूकी पर Shakib Al Hasan को मिली सजा, इतने मैचों का लगा प्रतिबंध
अंपायर से बदसलूकी पर Shakib Al Hasan को मिली सजा, इतने मैचों का लगा प्रतिबंध: शाकिब अल हसन के अंपायर के साथ अमाननीय व्यवहार के बाद शाकिब अल हसन पर 4 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है, वह ढाका प्रीमियर लीग के अगले 4 मुकाबलों में टीम से बाहर रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को […]

अंपायर से बदसलूकी पर Shakib Al Hasan को मिली सजा, इतने मैचों का लगा प्रतिबंध: शाकिब अल हसन के अंपायर के साथ अमाननीय व्यवहार के बाद शाकिब अल हसन पर 4 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है, वह ढाका प्रीमियर लीग के अगले 4 मुकाबलों में टीम से बाहर रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को शाकिब अल हसन ने अंपायर के फैसले से नाराज होकर ऐसा व्यवहार किया था, जिसे देखकर कोई भी यकीं नहीं कर पा रहा था कि एक इंटरनेशनल क्रिकेटर, जो आईपीएल समेत दुनिया की बड़ी क्रिकेट लीग में खेलता हो, वह ऐसा कुछ मैदान पर अंपायर के साथ कर सकता है.

दरअसल अंपायर के कुछ फैसलों से नाराज शाकिब अल हसन ने विकेट को लात मारकर अंपायर के सामने गिरा दिया था. वहीं उसी मैच में मैच को रोकने के अंपायर के फैसले से नाराज होकर आए शाकिब अल हसन ने विकेट्स को उखाड़कर अंपायर के सामने फेंक दिया. इसके बाद शाकिब अल हसन की सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हो रही है. इस घटना को लेकर शाकिब अल हसन पर ढाका प्रीमियर लीग में 4 मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है.

शाकिब अल हसन के बचाव में पत्नी शिशिर का पोस्ट

शाकिब अल हसन की पत्नी उम्मी अहमद शिशिर ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पति का बचाव किया है, उन्होंने लिखा – मैं इस घटना का उतना ही आनंद ले रहा हूं जितना कि मीडिया, आखिरकार टीवी पर कुछ खबरें तो मिली! आज की घटना के वीडियो पर लोगों का समर्थन देखकर अच्छा लगता है, जो घटना की स्पष्ट तस्वीर देख सकते हैं, कम से कम कुछ लोगों में हिम्मत तो है कि वह इसके खिलाफ खड़े हो सके. हालांकि, यह दुखद है कि मीडिया ने मुख्य मुद्दे को छिपा दिया है, और सिर्फ शाकिब अल हसन के गुस्से को ही मुद्दा बनाया जा रहा है. मुख्य मुद्दा अंपायरों के उन फैसलों का है, जो वह अपनी आखों से साफ दे सकते हैं! मेरे लिए ये उनके खिलाफ एक साजिश है, कि उन्हें हर हाल में खलनायक की तरह की दिखाने की साजिश कुछ समय से चल रही है. अगर आप क्रिकेट प्रेमी हो तो, अपनी हरकतों से सावधान हो जाएं.

Editors pick