Cricket
Shahid Afridi Return: 44 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी फिर क्रिकेट में वापसी करेंगे, जानिए किस टूर्नामेंट में कौन सी टीम से खेलेंगे

Shahid Afridi Return: 44 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी फिर क्रिकेट में वापसी करेंगे, जानिए किस टूर्नामेंट में कौन सी टीम से खेलेंगे

Shahid Afridi Return: शाहिद अफरीदी Nepal Cricket में Everest Premier League में Sandeep Lamichhane के साथ Kathmandu Kings XI के लिए खेलेंगे
Shahid Afridi Return: 44 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी फिर क्रिकेट में वापसी करेंगे, जानिए किस टूर्नामेंट में कौन सी टीम से खेलेंगे- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी 44 साल की उम्र में क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। वे नेपाल (Nepal Cricket) की एवरेस्ट प्रीमियर लीग (Everest Premier League) में […]

Shahid Afridi Return: 44 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी फिर क्रिकेट में वापसी करेंगे, जानिए किस टूर्नामेंट में कौन सी टीम से खेलेंगे- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी 44 साल की उम्र में क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। वे नेपाल (Nepal Cricket) की एवरेस्ट प्रीमियर लीग (Everest Premier League) में खेलते हुए दिखाई देंगे। शाहिद अफरीदी काठकांडू किंग्स इलेवन (Kathmandu Kings XI) की तरफ से खेलते दिखाई देंगे। इस टीम में नेपाल के स्टार प्लेयर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) भी हैं।

संदीप लामिछाने ने टी-20 में अपना डेब्यू शाहिद अफरीदी की कप्तानी में ही किया था। दरअसल, संदीप ने अपना पहला टी-20 मैच ICC World XI टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस टीम के कप्तान अफरीदी ही थे। अब यह दोनों प्लेयर फिर एक साथ खेलते दिखाई देंगे।

हालांकि, इससे पहले यह दोनों खिलाड़ी कुछ टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ भी खेल चुके हैं। शाहिद अफरीदी और संदीप लामिछाने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में आमने-सामने खेले थे।

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka 2nd T2OI Postponed: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव; दूसरा T20 स्थगित, follow live updates

25 सितंबर से होगा टूर्नामेंट शुरू
Shahid Afridi Return: इस साल एवरेस्ट प्रीमियर लीग ((Everest Premier League)) 25 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। सभी मैच कीर्तिपुर ((Nepal Cricket)) के त्रिभूवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 6 टीमें हैं। यह टीम बिराटनगर वॉरियर्स, चितवान टाइगर्स, काठमांडू किंग्स इलेवन, भैराहावा ग्लैडिएटर्स और पोखरा रायनोस हैं।

संदीप ने वीडियो मैसेज शेयर किया
संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने एक वीडियो संदेश जारी कर शाहिद अफरीदी का स्वागत किया। संदीप ने कहा कि काठमांडू किंग्स इलेवन (Kathmandu Kings XI) टीम में आपका स्वागत है। सभी खिलाड़ी आपको यहां मैदान पर खेलते देखने के लिए बेताब हैं। मैं भी मानता हूं कि नेपाल दौरे पर टूर्नामेंट के दौरान आपका समय शानदार बीतने वाला है। टीम से जुड़ने के लिए आपका इंतजार नहीं कर सकता।

वहीं, शाहिद अफरीदी ने कहा कि यह मेरा काठमांडू का पहला दौरा होने वाला है। वहां आने के लिए मैं भी काफी बेताब हूं।

अफरीदी ने वनडे में 8 हजार रन बनाए और 395 विकेट लिए
Shahid Afridi Return: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने 27 टेस्ट में 1716 और 398 वनडे में 8064 रन बनाए हैं। उनके नाम 99 टी-20 में 1416 रन दर्ज हैं। अफरीदी ने टेस्ट में 48 और वनडे में 395 विकेट लिए। टी-20 में उन्होंने 98 शिकार किए।

Editors pick