Cricket
SCO vs NAM Highlights: रूबेन ट्रम्पलमैन की कातिलाना गेंदबाजी से नामीबिया को मिली जीत, स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी हार

SCO vs NAM Highlights: रूबेन ट्रम्पलमैन की कातिलाना गेंदबाजी से नामीबिया को मिली जीत, स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी हार

SCO vs NAM Live Score: नामीबिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला- T20 World Cup Live – Scotland vs Namibia Live
T20 World Cup 2021 – Scotland vs Namibia (SCO vs NAM Highlights): टी20 वर्ल्ड कप का 21वां मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच खेला गया। बुधवार (27 अक्टूबर) को अबूधाबी में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नामीबिया का यह फैसला सही साबित हुआ। उसने रूबेन ट्रम्पलमैन की धारधार गेंदबाजी […]

T20 World Cup 2021 – Scotland vs Namibia (SCO vs NAM Highlights): टी20 वर्ल्ड कप का 21वां मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच खेला गया। बुधवार (27 अक्टूबर) को अबूधाबी में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नामीबिया का यह फैसला सही साबित हुआ। उसने रूबेन ट्रम्पलमैन की धारधार गेंदबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड को 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन पर ही रोक दिया। इसके बाद उसने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। नामीबिया का यह सुपर-12 में पहला मुकाबला था। उसने जीत के साथ शुरुआत की है। दूसरी ओर, स्कॉटलैंड की ये दूसरी हार है। इससे पहले उसे अफगानिस्तान ने हराया था। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

T20 World Cup – Scotland vs Namibia (SCO vs NAM Highlights): स्कॉटलैंड के लिए माइकल लिस्क ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। क्रिस ग्रिव्स 25 और मैथ्यू क्रॉस ने 19 रनों का योगदान दिया। टीम के छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। इनमें से तीन तो खाता भी नहीं खोल सके। नामीबिया के लिए रूबेन ट्रम्पलमैन में सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जान फ़्रीलिंक को दो सफलता मिली।

Scotland vs Namibia (SCO vs NAM Highlights): नामीबिया के लिए जेजे स्मिट ने 23 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए। उन्होंने दो छक्के और दो चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज क्रेग विलियम्स ने 23 रन की पारी खेली। नामीबिया को माइकल वान लिंगेन (18) और विलियम्स ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। वान लिंगेन ने जोश डेवी पर लगातार दो चौके जड़े लेकिन साफयान शरीफ ने उन्हें रिची बेरिंगटन के हाथों कैच करा दिया। नामीबिया ने पावर प्ले में एक विकेट पर 29 रन बनाए।

T20 world cup 2021: विलियम्स और जेम्स ग्रीन (09) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। ग्रीन ने क्रिस ग्रीव्स पर चौका जड़ा जबकि विलियम्स ने मार्क वाट पर पारी का पहला छक्का मारकर नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। ग्रीव्स ने ग्रीन को मुन्से के हाथों कैच कराके नामीबिया को दूसरा झटका दिया। लीस्क (12 रन पर दो विकेट) ने इसके बाद कप्तान गेरहार्ड इरासमस (04) को बोल्ड किया जबकि वाट ने विलियम्स को स्टंप कराके नामीबिया का स्कोर चार विकेट पर 67 रन किया।

T20 world cup 2021: स्मिट और डेविड वीजा (16) ने इसके बाद मोर्चा संभाला। नामीबिया को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी। स्मिट ने शरीफ पर चौका जड़ने के बाद ग्रीव्स की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। वीजा ने भी लीस्ट पर छक्का जड़ा लेकिन इसी गेंदबाज का शिकार बन गए। नामीबिया को अंतिम दो ओवर में सात रन की दरकार थी। स्मिट ने ब्रेडली व्हील पर चौका और फिर एक रन के साथ स्कोर बराबर किया लेकिन अगली गेंद पर फ्राइलिंक (02) पवेलियन लौट गए। स्मिट ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर शरीफ पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।

नामीबिया की पारी के अपडेट्स

  • अच्छी शुरुआत के बाद नामीबिया की पारी लड़खड़ा गई है। उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। गेरहार्ड इरासमस 6 गेंद पर 4 रन बनाकर लीस्क का शिकार हो गए। उनके बाद क्रेग विलियमसन 29 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मार्क वाट ने आउट किया।
  • नामीबिया के 50 रन पूरे हो गए हैं। टीम ने 9 ओवर में एक विकेट पर 50 रन बनाए हैं। उसे जीत के लिए 66 गेंद पर 60 रन चाहिए।
  • नामीबिया को पहला झटका छठे ओवर में लगा। माइकल वान लिंगेन 24 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए। नामीबिया को जीत के लिए अभी 76 गेंद पर 73 रन बनाने हैं।
  • नामीबिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी शुरुआत की है। उसने तीन ओवर में 13 रन बना लिए हैं। क्रेग विलियम्स एक रन और माइकल वान लिंगेन 8 रन बनाकर नाबाद हैं।

स्कॉटलैंड की पारी के अपडेट्स

  • स्कॉटलैंड को सातवां झटका मार्क वाट के रूप में लगा। वे 19वें ओवर में आउट हो गए। वाट को तीन रन के निजी स्कोर पर जान फ़्रीलिंक ने आउट कर दिया।
  • माइकल लीस्क अर्धशतक लगाने से चूक गए। वे जेजे स्मिट की गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हो गए। लीस्क ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। क्रिस ग्रिव्स 21 और मार्क वाट 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
  • स्कॉटलैंड को 12वें ओवर में पांचवां झटका लगा। मैथ्यू क्रॉस को जान फ़्रीलिंक ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। क्रॉस ने 33 गेंद पर एक चौके की मदद से 19 रन बनाए।
  • स्कॉटलैंड की पारी के आधे ओवर समाप्त हो चुके हैं। 10 ओवर में टीम ने 43 रन बनाए हैं। लिस्क और क्रॉस से टीम को आखिरी 10 ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रनों की उम्मीद है।
  • स्कॉटलैंड माइकल लीस्क और मैथ्यू क्रॉस क्रीज पर हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी कर ली है। स्कॉटलैंड की पारी पटरी पर लौट रही है।
  • स्कॉटलैंड को चौथा झटका छठे ओवर में लगा। क्रेग वालेस को डेविड विजा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। वालेस 13 गेंद पर 4 रन ही बना सके। स्कॉटलैंड ने पावरप्ले यानि शुरुआत 6 ओवरों में 4 विकेट पर 22 रन बनाए।
  • स्कॉटलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही ओवर में उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। नामीबिया के रूबेन ट्रम्पलमैन ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को शुरुआती झटके दिए। उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर जॉर्ज मुन्से (00 रन) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद कैलम मैक्लॉयड (00) को विकेटकीपर जेन ग्रीन के हाथों कैच कराया। फिर कप्तान रिची बेरिंगटन (00) को एलबीडब्ल्यू कर दिया।

T20 World Cup – Scotland vs Namibia (SCO vs NAM Highlights): ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

स्कॉटलैंड (प्लेइंग-11): जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), कैलम मैक्लॉयड, रिची बेरिंगटन (कप्तान), क्रेग वालेस, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, साफयान शरीफ, ब्रैडली व्हील।

नामीबिया (प्लेइंग-11): क्रेग विलियम्स, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीज, माइकल वान लिंगेन, जेजे स्मिट, जान फ़्रीलिंक, पिक्की या फ्रांस, जान निकोल लोफ़ी-ईटन, रूबेन ट्रम्पलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़।

ये भी पढ़ें – SA vs WI: क्विंटन डीकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से 30 मिनट पहले अपना नाम लिया वापस, क्या ब्लैक लाइव मैटर है इसका कारण?

Editors pick