Cricket
SAW vs WIW: महिला वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पहुंची सेमीफाइनल में, बारिश के कारण रद्द हुआ मैच

SAW vs WIW: महिला वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पहुंची सेमीफाइनल में, बारिश के कारण रद्द हुआ मैच

SAW vs WIW Live: महिला वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पहुंची सेमीफाइनल में, बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
SAW vs WIW Live: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) के 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa Women vs West Indies Women) की महिला टीम आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच बुधवार, 24 मार्च को मुकाबला खेला जा रहा है। आईसीसी महिला विश्व कप का 23वां मैच बिना किसी परिणाम […]

SAW vs WIW Live: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) के 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa Women vs West Indies Women) की महिला टीम आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच बुधवार, 24 मार्च को मुकाबला खेला जा रहा है। आईसीसी महिला विश्व कप का 23वां मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच को खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। दक्षिण अफ्रीकी टीम एक अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। वह विश्व कप के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कैरेबियाई टीम ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 22 रन के स्कोर पर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। हालांकि मिगनन डू प्रीज (38) और मारिजाने केप (5) ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और पांचवे विकेट के लिए 39 रनों की अटूट साझेदारी की। लेकिन इसके बाद खराब मौसम की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और इसे रद्द करना पड़ा।

अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है वह भी नॉकआउट स्टेज में पहुंच चुकी है। इनके अलाव वेस्टइंडीज की टीम अब एक अंक के साथ तीसरे नंबर पर चली गई है जबकि भारतीय टीम चौथे नंबर पर है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम (South Africa Women vs West Indies Women) की सारी जानकारी

  • महिला क्रिकेट विश्व कप (Women’s World Cup 2022) कहां होगा?
    महिला क्रिकेट विश्व कप 4 मार्च से न्यूजीलैंड में हो रहा है।
  • WIW vs SAW का महिला क्रिकेट विश्व कप मैच कब होगा?
    WIW vs SAW मैच 24 मार्च 2022 को होगा।
  • WIW vs SAW का महिला क्रिकेट विश्व कप मैच किस समय शुरू होगा?
    WIW vs SAW मैच भारतीय समयानुसार रात 3:30 बजे होगा।
  • महिला क्रिकेट विश्व कप मैच WIW vs SAW का स्थान क्या है?
    महिला क्रिकेट विश्व कप WIW vs SAW मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व पार्क में खेला जाएगा।

मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women’s World cup 2022) का दक्षिण अफ्रीका महिला टीम और वेस्टइंडीज (South Africa Women vs West Indies Women) महिला टीम का मैच रात 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। भारत में लाइव मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क चैनल पर होगा। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी।

AUSW vs SAW LIVE

  • आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022)
  • दक्षिण अफ्रीका महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम (South Africa Women vs West Indies Women)
  • स्थान: वेलिंगटन, बेसिन रिजर्व पार्क
  • दिनांक: 24 मार्च
  • समय: रात 3:30 बजे
  • लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: ताज़मिन ब्रिट्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, सुने लुस (कप्तान), लारा गुडॉल, मिग्नॉन डू प्रीज़, क्लो ट्रायोन, ट्रिशा चेट्टी (विकेटकीपर), मारिज़ने कप, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: चेरी एन फ्रेजर, रशदा विलियम्स, स्टेफनी टेलर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, चिनेल हेनरी, अनीसा मोहम्मद, शेरमेन कैंपबेल, किसिया नाइट (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अफ फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेल्मन।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick