पाक क्रिकेटर की शादी में सिंगर बने पूर्व कप्तान सरफराज, मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी गाना गाकर लूटी महफ़िल: Watch
Sarfaraz Ahmed Singing Song: लोकेश राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस महीने शादी रचाई। पाकिस्तान के भी दो…

Sarfaraz Ahmed Singing Song: लोकेश राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस महीने शादी रचाई। पाकिस्तान के भी दो खिलाड़ियों (Pakistani Cricketer) ने इस महीने निकाह किया। शान मसूद (Shan Masood) और शादाब खान (Shadab Khan) का निकाह इस महीने हुआ। शान की शादी 20 जनवरी को हुई। उनके और उनकी पत्नी (Shan Masood Wife) के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद बॉलीवुड का एक सैड सांग गा रहे हैं।
शान मसूद की शादी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे सरफराज खान बॉलीवुड सांग गा रहे हैं। अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया “मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी” गाना सरफराज ने अपने दोस्त और क्रिकेटर शान के सामने गाया। वीडियो में देख सकते हो कि, एक टेबल पर शान मसूद और सरफराज अहमद बैठे हैं।
Sarfaraz Ahmed: सरफराज अहमद के हाथ में माइक है, ये टेबल कव्वाली के लिए सजाया गया है। काले कुर्ते में बैठे सरफराज अहमद मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी गाना गा रहे हैं। ये वीडियो फैंस को भी पसंद आ रहा है, तो कई फैंस कमेंट कर कह रहे हैं कि पाकिस्तान का अपना कुछ नहीं वो गाना भी भारत का ही गाते हैं। खैर, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड एक्सीडेंट के 29 दिन बाद इंस्टाग्राम पर हुई एक्टिव, शेयर किया वीडियो
In case you missed it – here is Sarfaraz Ahmed showing his brilliant singing skills pic.twitter.com/lz60SxsYxe
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) January 26, 2023
Sarfaraz Ahmed and his singing ability, this time for Shan Masood ❤️pic.twitter.com/TpbUQDwvGB
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 27, 2023

Sarfaraz Ahmed: सरफ़राज़ अहमद क्रिकेट करियर
सरफ़राज़ अहमद के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 51 टेस्ट, 117 वनडे और 61 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके नाम क्रमश 2992, 2315 और 818 रन बनाए हैं। सरफराज अहमद की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मैदान पर फनी इंसिडेंट तो कई उनकी इंग्लिश बोलने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।