Cricket
संजय मांजरेकर: विवादों से है गहरा नाता, इन 3 दिग्गजों के खिलाफ छोड़ चुके हैं शब्दों के तीर

संजय मांजरेकर: विवादों से है गहरा नाता, इन 3 दिग्गजों के खिलाफ छोड़ चुके हैं शब्दों के तीर

संजय मांजरेकर: विवादों से है गहरा नाता, इन 3 दिग्गजों के खिलाफ छोड़ चुके हैं शब्दों के तीर
संजय मांजरेकर: विवादों से है गहरा नाता, इन 3 दिग्गजों के खिलाफ छोड़ चुके हैं शब्दों के तीर- भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट कंमटेटर संजय मांजरेकर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पहले उन्होंने हर्षा भोगले और रवींद्र जडेजा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई […]

संजय मांजरेकर: विवादों से है गहरा नाता, इन 3 दिग्गजों के खिलाफ छोड़ चुके हैं शब्दों के तीर- भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट कंमटेटर संजय मांजरेकर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पहले उन्होंने हर्षा भोगले और रवींद्र जडेजा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने कमेंट्री पैनल से हटा दिया था। अब उन्होंने आर अश्विन को लेकर विवादित बयान दिया है। इस वजह से वह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: 3 दिन का क्वारंटाइन खत्म, टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी शुरू की, पहली तस्वीर आई सामने

मांजरेकर ने जडेजा को लेकर कहा था कि वो मेरे बहुत फेवरेट रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तिहरे शतक भी जड़े हैं और विकेट भी लिए हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में वह अपनी जगह को जस्टिफाइ नहीं कर पाए हैं। इसलिए मैं मानता हूं कि वह वनडे टीम में खेलने के लिए डिजर्व नहीं करते हैं। टेस्ट टीम में बिल्कुल दावेदार हैं।

उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी जडेजा की आलोचना की थी। 55 वर्षीय मांजरेकर ने तब ट्वीट कर कहा था, ‘टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बजाए वह स्पेशलिस्ट गेंदबाजों/बल्लेबाजों को टीम में रखना पसंद करेंगे।’ इसके बाद बीसीसीआई ने मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से बिना कारण बताए हटा दिया था। तब जानकार जडेजा की आलोचना को ही इसका कारण मान रहे थे।

हर्षा भोगले के खिलाफ उगला था जहर 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले पिंक बॉल टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले ने संजय से कहा था कि मैच के खत्म होने के बाद इस बारे में चर्चा होना कि सफेद रंग की साइड स्क्रीन के सामने पिंक बॉल की विजिबिलिटी में कोई दिक्कत तो नहीं होती। तब मांजरेकर ने उनको जवाब दिया था कि मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि गेंद की दृश्यता कोई मुद्दा है, हालांकि गेंद के टेक्सचर पर जरूर बात हो सकती है।

इसके बाद हर्षा बोले, ‘‘हमें इस बारे में खिलाड़ियों से पूछना होगा कि वे क्या सोचते हैं।’ तब मांजरेकर ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हर्षा केवल आपको ही पूछना होगा। मुझे नहीं, क्योंकि मैंने थोड़ा-बहुत क्रिकेट खेला है।’’

इन दोनों बयान के बाद संजय ने मांफी भी मांगी थी।

अब अश्विन को लेकर कह दी ये बात

मांजरेकर ने वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, ‘जब लोग उन्हें (अश्विन) सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाए हैं।’

‘जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हैं तो पिछले चार सालों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अक्षर पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसलिए अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताना और ऐसा मानना सही नहीं है।’

बता दें, मांजरेकर ने भारत की ओर से 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेले हैं। वे पहले भारतीय कमेंटेटर हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने साल 1992 में कमेंट्री के लिए बुलाया था।

Editors pick