परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन, देखिए खूबसूरत तस्वीर
परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन, देखिए खूबसूरत तस्वीर नवविवाहित जसप्रीत बुमराह और संजना…

परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन, देखिए खूबसूरत तस्वीर नवविवाहित जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन COVID-19 महामारी के कारण क्रिकेट से एक बार फिर विराम लेने के बाद एक साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में व्यस्त रहने के दौरान शादी करने वाली स्टार जोड़ी शायद ही कभी दूसरे के प्रति अपना स्नेह प्रदर्शित करने का अवसर चूकती है. ऐसा करते हुए वे अक्सर अपने मनमोहक पलों को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, जिससे प्रशंसकों को उनके निजी जीवन की झलक मिलती है.
View this post on Instagram
रविवार को इस जोड़ी ने कुछ पारिवारिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की. अहमदाबाद में गुलाबी गेंद के टेस्ट के समापन के बाद बायो-बबल से बाहर हुए बुमराह ने आईपीएल 2021 में वापसी की, जिसमें उन्होंने सात मैच खेले और छह विकेट लिए. इस कपल की शादी 15 मार्च को हुई थी. बुमराह ने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच में छुट्टी ली थी और शादी करने गोवा गए थे. उन्होंने टी-20 और वनडे सीरीज भी नहीं खेली थी.
ये भी पढ़ें- संजना गणेशन ने शेयर किया डांस वीडियो, फैंस बोले- जसप्रीत बुमराह कहां हैं
उन्होंने एक डांस का वीडियो शेयर किया जिसमें वो डेस्टो प्रो प्ले (पा पा पा) पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लाइक आ गए लेकिन फैंस ने कमेंट्स पर पूछा कि उनके पति जसप्रीत बुमराह किधर हैं.