Cricket
रिद्धिमान साहा ने आईपीएल 2021 के बायो बबल पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘UAE बेहतर स्थल होता’

रिद्धिमान साहा ने आईपीएल 2021 के बायो बबल पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘UAE बेहतर स्थल होता’

साहा ने आईपीएल के बायो बबल पर सवाल उठाते हुए कहा, UAE बेहतर स्थल होता
रिद्धिमान साहा ने आईपीएल 2021 के बायो बबल पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘UAE बेहतर स्थल होता’- अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने संकेत दिए हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के लिए तैयार किया गया जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) पिछले साल यूएई की तुलना में उतना अधिक अभेद्य नहीं था. […]

रिद्धिमान साहा ने आईपीएल 2021 के बायो बबल पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘UAE बेहतर स्थल होता’- अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने संकेत दिए हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के लिए तैयार किया गया जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) पिछले साल यूएई की तुलना में उतना अधिक अभेद्य नहीं था. साहा इस तरह नियंत्रित माहौल की कड़ाई पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं.

साहा उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए. जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच संक्रमण के कई मामले आने के बाद लीग के 14वें सीजन को बीच में ही निलंबित कर दिया गया था.

साहा ने भारत में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में संक्रमण के मामले आने पर बात की और कहा कि अगर आईपीएल पिछले साल की तरह यूएई में होता तो बेहतर रहता.

साहा ने कहा, “इसका आकलन करना हितधारकों का काम है लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि पिछले साल यूएई में हमारी ट्रेनिंग के दौरान कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, मैदानकर्मी भी नहीं.”

उन्होंने कहा, “यहां लोग मौजूद रहते थे, बच्चे पास की दीवारों से झांक रहे होते थे. मैं अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन हमने देखा कि 2020 में यूएई में आईपीएल कितने आराम से हो गया और फिर इस साल भारत में शुरू हुआ जब मामले बढ़ रहे थे.”

बंगाल का यह अनुभवी क्रिकेटर दिल्ली के होटल में 14 दिन क्वारंटाइन में बिताने के बाद कोलकाता में अपने घर पहुंचा और इंग्लैंड के आगामी दौरे की टीम में चयन के लिए खुद को उपलब्ध किया.

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल पर साहा ने कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या हुआ होगा लेकिन निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि इस बार भी अगर यह यूएई में होता तो बेहतर रहता. इसके बारे में सभी हितधारकों को सोचना है.”

साहा चार मई को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उसी दिन आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह अब पूरी तरह उबर गया है और कोई कमजोर महसूस नहीं कर रहा.

उन्होंने कहा, “मैं सामान्य काम कर रहा हूं, कोई थकान, बदन दर्द या किसी तरह की कमजोरी नहीं है. लेकिन जब मैं मैच ट्रेनिंग करूंगा तभी मुझे पता चलेगा कि मेरा शरीर कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है.”

वायरस के साथ अपनी जंग पर साहा ने कहा, “शुरुआती कुछ दिनों में कुछ हल्का बुखार था, पांच दिन के बाद मुझे किसी चीज की महक नहीं आ रही थी लेकिन चार दिन बाद महसूस होने लगा.”

उन्होंने, “फिलहाल में घर में नियमित फिटनेस गतिविधियां कर रहा हूं लेकिन असल फिटनेस ट्रेनिंग मुंबई में टीम के साथ जुड़ने के बाद शुरू होगी.”

ये भी पढ़ें – ICC WTC Finals: स्टार स्पोर्ट्स ने रिलीज किया भारत vs न्यूजीलैंड के भिड़ंत का पहला प्रोमो, देखें VIDEO

Editors pick